मिर्जापुर।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न करायें जाने के दृष्टिगत तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों व अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस, स्वाट व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा पिकअप में प्याज की बोरियों के नीचे छुपाकर लादा हुआ 3.03 कुंतल अवैध गांजा के साथ 02 तस्करो को गिरफ्तार किया गया। थाना कछवां पुलिस, स्वाट व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को पुष्ट सूचना मिली की एक पिकअप में अवैध गांजा लदा है, जो वाराणसी-प्रयागराज हाइवे की सर्विस लेन के किनारे भोला होटल/ढ़ाबा के पास खड़ी है।
प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कछवां, स्वाट व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कटका स्थित भोला होटल/ढ़ाबा के पास से दबिश देकर संदिग्ध पिकअप वाहन संख्याः यूपी 63 एटी 9251 में सवार 2 व्यक्तियों सहित हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पिकअप में चालक की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विकास कुमार यादव पुत्र बब्लू यादव निवासी कोलकम थाना लालगंज मीरजापुर तथा अन्य सवार ने अपना नाम अशोक यादव पुत्र फूलचन्द्र यादव निवासी कनोही राजा थाना लालगंज मीरजापुर बताया। पिकअप में लदे माल के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर पिकअप सवार दोनो व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि पिकअप में अवैध गांजा लदा है, जिसे बोरियों में रखी प्याज के नीचे छुपा कर रखा गया है ताकि जानकारी न हो सके। नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा पिकअप वाहन में लदी प्याज की बोरियों को हटाकर, नीचे 15 प्लास्टिक की बोरी में रखे कुल 3.03 कुंतल अवैध गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब ₹ 60.6 लाख) बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे प्रयागराज निवासी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उड़ीसा से गांजा को लाकर बिक्री करने का कार्य करते है तथा विक्रय से प्राप्त पैसो का आपस में बटवारा कर लेते है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर एनडीपीएस एक्ट मेें पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
थाना कछवां से उपनिरीक्षक राम स्वरूप वर्मा थानाध्यक्ष कछवां, हेड कांंस्टेबल श्यामशेर सिंह, कांंस्टेबल राहुल सिंह, कास्टेबल धीरज कुमार, स्वाट टीम से राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस, हेका बृजेश सिंह, हेका विरेन्द्र सरोज, हेका राज सिंह राणा, हेका राजेश यादव, का संदीप राय, का संजय वर्मा, का मनीष सिंह, का आशुतोष सिंह रहे। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ₹15,000.00/- के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।