चुनार(मिर्जापुर)।
भारतीय रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के सबसे व्यस्ततम एवं अति महत्वपूर्ण मण्डलों में से एक प्रयागराज मण्डल एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में अपना विशिष्ट योगदान देती आ रही है। सुचारू रूप एवं दुर्घटना रहित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य प्रयागराज मण्डल द्वारा विभिन्न स्तर पर संरक्षा सेमिनारों का अयोजन कराया जाता है। इन सेमिनारों के माध्यम से रेलवे कर्मचारियों की कार्य सम्बंधी जानकारी को जानने के साथ साथ विषम परिस्थितियों में संरक्षा सम्बंधी उठाये जाने वाले कदम के बारे में भी जानकारी दी जाती है। इसी क्रम में आज शनिवार को सहायक परिचालन प्रबंधक, प्रयागराज रतन झा की अध्यक्षता में चुनार स्टेशन पर कर्मचारियों के मध्य संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस दौरान उन्होने उपस्थित कर्मचारियों से कार्य सम्बंधी जानकारी जानी और संरक्षित रेल संचालन सम्बंधी विषयों जैसे ब्रेक बाइंडिंग, हॉट एक्सल आदि के विषय में जानकारी दी। इस सेमिनार में स्टेशन अधीक्षक चुनार आर क पाण्डेय सहित लगभग 45-50 रेल कर्मियों ने भाग लिया। इसके साथ ही आज ही सूबेदारगंज स्टेशन पर 23 कर्मचारियों को संरक्षा सलाहकार चंद्रिका प्रसाद द्वारा रेलवे बोर्ड ड्राइव से संबंधित निम्न विषयों पर संरक्षा-सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में चलती गाड़ी में आग लगने पर स्टेशन कर्मचारियों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही, अग्निशामक यंत्रो का प्रकार एवं प्रयोग करने का तरीका, आग का प्रकार एवं बुझाने का तरीका, शंटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानिया, स्टेबल लोड को संरक्षित करने का तरीका आदिि पर विशेष चर्चा की गई। संरक्षा सेमिनार मे आर.के.गुप्ता स्टेशन अधीक्षक सूबेदारगंज भी उपस्थित थे।