मिर्जापुर।
आज दिनांक 29.01.2022 को थाना चील्ह पर प्रार्थी जितेन्द्र जायसवाल पुत्र मूलचन्द्र जायसवाल निवासी चील्ह थाना चील्ह मीरजापुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनका पुत्र भोला जायसवाल उम्र करीब 14 वर्ष दिनांकः 28.01.2022 को समय करीब 15.00 बजे घर से नाराज होकर कहीं चला गया, काफी खोजबिन की गई परन्तु न ही कही पता चला और न ही अभीतक घर वापस आया है । उक्त सूचना के आधार पर थाना चील्ह पर मु0अ0सं0-20/2022 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर थाना चील्ह पुलिस द्वारा भोला उपरोक्त की खोजबिन/तलाश शुरू की गई । पुलिस की सक्रियता से गुमशुदा/अपहृत बालक उपरोक्त को महराजगंज(हुसैनीपुर) उसकी बुआ के घर से बरामद कर लिया गया । अपने बालक भोला को सुकशल पाकर बालक के माता-पिता सहित स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—
1-उ0नि0 कमलेश कुमार यादव थाना चील्ह मीरजापुर ।
2-हे0का0 भानू यादव थाना चील्ह मीरजापुर ।
3-हे0का0 राजेन्द्र यादव थाना चील्ह मीरजापुर ।