मिर्जापुर।
सीओ इंटेलिजेंस कार्यालय मिर्जापुर में तैनात मुख्य आरक्षी वीरेंद्र सिंह के अधिवर्षता/सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन सोमवाार को संपन्न हुआ। विदाई समारोह मे स्टाफ को विदा करते सभी सहकर्मियों की आंखें अश्रुपूरित हो उठीं। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह को माल्यार्पण करकेे उन्हेे मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा/छाता/शाल/मिष्ठान/ डायरी आदि स्टाफ द्वारा भेेंट किया गया। विदाई कार्यक्रम पश्चात जलपान/भोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
डिप्टी एसपी इंटेलिजेंस पीपीएस श्रीमती ज्योत्सना मिश्रा ने बताया कि वीरेंद्र सिंह की जन्म तिथि 1962 है तथा 1981 में आरक्षी पद से पुलिस विभाग में जीवन आरंभ किये। चंदौली, सोनभद्र, लखीमपुर, सीतापुर, मिर्जापुर आदि जनपदों में कार्यरत रहे। काम के प्रति चाव, श्रम के प्रति श्रद्धा और पेेेशे के प्रति इमानदारी रखने वाले वीरेंद्र अपने पूरे सर्विस पीरियड में लगनशील तथा सुदृढ़ अनुशासित रहे।
कार्यक्रम में श्रीमती ज्योत्सना मिश्रा पीपीएस, इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर दीनानाथ सरोज, इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, रमेश त्रिपाठी, रामबदन, उपेंद्र सिंह, पी पी प्रधान, संजय सिंह, लल्लन सिंह, गयासुद्दीन, दिनेश यादव, सुगंधा राय, संतोष मौर्य, भोला यादव, राधेश्याम, अमृष राय, अंशु शर्मा, अनिल तिवारी, अजीत सिंह, अमरनाथ, निधि आदि उपस्थित रहे।