एजुकेशन

प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी का ‘स्वयं तो आएंगे, सहपाठी भी लाएंगे’ उत्कृष्ट नवाचार में चयनित

  • मिर्जापुर। 
बेसिक शिक्षा मे शैक्षिक नवाचार के लिए सतत प्रयत्नशील जिले के पहाड़ी ब्लाक के भगेसर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी का नवाचार ‘स्वयं तो आएंगे, सहपाठी भी लाएंगे’ उत्कृष्ट नवाचारों में चयनित किया गया है।
जगत जननी मां विंध्यवासिनी मां की असीम अनुकंपा एवं आप सभी की शुभकामनाओं से मेरा आइडिया शिक्षा के क्षेत्र में उपस्थिति बढ़ाने के लिए “स्वयं तो आएंगे सहपाठी भी लाएंगे ” राज्य स्तर पर उत्कृष्ट श्रेणी  में चुना गया है।
     श्री द्विवेदी ने बताया कि यह प्रतियोगिता 4 वर्गों के लिए  आयोजित की गई थी, जिसमें पहले कैटेगरी में डायट टीचर एवं ऑफिसर, दूसरी कैटेगरी में प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक, तीसरे कैटेगरी में डीएलएड प्रशिक्षुओं के लिए, और चौथे कैटेगरी में अन्य शैक्षणिक विभाग के कर्मचारियों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।  उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों से प्राप्त नव विचारों मे से 25 नवाचारों को उत्कृष्ट श्रेणी में रखा गया है। दूसरी कैटेगरी में प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक में प्रधानाध्यापक रविकांत के  ‘स्वयं तो आएंगे, सहपाठी भी लाएंगे’ उत्कृष्ट नवाचार को चयनित करते हुए निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से प्रशंसा पत्र डिजिटली देने के निर्देश दिये है। जिले के शिक्षकों ने रविकांत को बधाई दी है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!