विधानसभा चुनाव 2022

यूपी विस चुनाव:  डीएम एसपी ने अन्तर्राज्यीय अधिकारियों संग की गोष्ठी

० आने जाने वाली गाड़ियों की हो सघन चेकिंग, अवैध रूप से परिवहन कर रहे शराब माफियों के विरूद्ध करेंं कड़ी कार्यवाही

मिर्जापुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने आज पिपरा स्थित विकास खण्ड हलिया के पिपरा में स्थित बाणसागर के अदवा बैराज गेस्ट हाउस पर सीमावर्ती प्रदेश के जनपद रींवा, सीधी, सिंगरौली के पुलिस अधिकारियों एवं सीमाओं पर लगने वाले थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न के संबंध में विचार विमर्श करते हुए विस्तृत आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बार्डरों पर चेकिंग अभियान के तहत संबधित थानों से सामंजस्य स्थापित करते हुए वाहनों की चेकिंग अभियान के बाद ही बार्डर से प्रवेश करने दिया जाए। उन्होने कहा कि यदि कोई संदिग्ध वाहन किसी अन्य मार्ग से निकलने की सूचना प्राप्त होती है तो राष्ट्रीय राजमार्गों के टोल गेट पर स्थित सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से संदिग्ध गाडियों की निगरानी कर प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रो में भी अनवरत पेट्रोलिंग करते हुये स्थानीय लोगो से सवांद स्थापित किया जाय तथा उनकी समस्याओं का निस्तारण करते हुये मूल भूत सुविधायें भी उपलब्ध कराया जाय। अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने वाले स्थलों को चिहिन्त कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुये भट्टियों को नष्ट किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद मीरजापुर में दिनांक 07 मार्च 2022 को चुनाव की तिथि निर्धारित है उसके 48 घण्टा पूर्व से ही बार्डरो को सील कर विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि बार्डर से सटे हुये थानाध्यक्ष प्रतिदिन आपस में वार्ता कर स्थिति के बारे में जानकारी एक दूसरे से प्राप्त करे तथा आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करें।
उप पुलिस महा निरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने भी कहा कि निर्वाचन के दृष्टिगत बार्डरों पर संबंधित थाने के थानाध्यक्ष प्रभारी निरीक्षक विशेष सतर्कता बररते हुए वाहनों की चेकिंग के बाद ही दूसरे बार्डर में प्रवेश करने दे। मादक पदार्थों शराब आदि के खिलाफ भी बराबर अभियान चलाकर कार्रवाई करते रहे विशेष कर रींवा जनपद के बार्डर के थाना हनुमना, सीधी के अभिलिया सिंगरौली के थानाध्यक्ष बार्डर पर विशेष सतर्कता बरते। उन्होने कहा कि मीरजापुर जनपद में होने वाले सात मार्च को मतदान से 48 घंटे पहले बार्डर सील होने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। अपर पुलिस अधीक्षक रीवा जनपद शिव कुमार वर्मा ने कहा कि निर्वाचन को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने में सीमावर्ती मध्य प्रदेश पुलिस का पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा। उन्होने कहा कि इसके अतिरिक्त भी अन्य अपराधिक घटनाओं/चोरिया व अवैध परिवहन आदि कार्यो में आपस में समन्वय स्थापित करते हुये कार्य सुनिश्चित किया जायेगा। इस अवसर पर इस दौरान एसडीएम विजय नारायण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल महेश सिंह अत्री, सीओ उमाशंकर सिंह, परमानंद कुशवाहा, थाना इंचार्ज सिंगरौली मनोज सोनी, हनुमना शैल यादव, अमिलिया अभिषेक सिंह परिहार, सहित अपर जिला सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!