विधानसभा चुनाव 2022

नगर विस के कांग्रेस प्रत्याशी राजन पाठक ने विंध्यधाम से किया जनसंपर्क का शुभारम्भ, अधिवक्ताओं से भी किया जनसंपर्क

मिर्ज़ापुर। नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने युवा  चेहरा और तमाम सामाजिक सरोकारों मे जुड़े रहने वाले भगवान दत्त उर्फ राजन पाठक पर चुनावी समर में भरोसा जताते हुए प्रत्याशी बनाया है। गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी राजन पाठक ने विंध्याचल मां विंध्यवासिनी धाम से अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान का शुभारम्भ कर दिया और विधानसभा क्षेत्र में घर घर दस्तक अभियान का आगाज कर दिया।
श्री पाठक मिर्जापुर एवं विंध्य धाम में प्रमुख ट्रेनों के ठहराव, रेलवे स्टेशनों के बृहद सुंदरीकरण से लेकर दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों ही नहीं, बल्कि सर्व समाज के लिए समर्पित राजन पाठक बतौर नगर अध्यक्ष मिर्जापुर वासियों के सुख दुःख में शामिल होते आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने मिर्जापुर 396 नगर विधानसभा से चुनाव लड़ाने का निर्णय लेते हुए प्रत्याशी घोषित किये जाने पर लोगों मे भारी उत्साह देखा जा रहा है। प्रियंका और राहुल गांधी के काफी निकट होने के साथ ही सामाजिक संतुलन बनाने के लिए विगत सालों से राजन पाठक जन जन के बीच है। गुरुवार को राजन पाठक ने विंध्याचल मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया और धाम की सीढ़ियों से ही अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान का शुभारम्भ किया। पूरे दिन विंध्याचल वासियों से जन जन और घर घर संपर्क कर लोगो का आशीर्वाद मांगा। वहीं मिशन कंपाउंड स्थित कार्यालय मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे राजन पाठक ने कहा कि विकास के मुददे पर चुनाव.लड़ रहने है। जनता का सभी जाति धर्म के लोगो का इसी तरस सहयोग बना रहा तो मिर्जापुर के विकास मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा। इसके बाद उन्होने कचहरी मे अधिवक्ताओं से भी जनसंपर्क कर विजयी बनाने की अपील की।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!