मिर्जापुर।
रविवार को शहिद उद्यान नारघाट पर स्वर कोकिला, सुर साम्राज्ञी ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। हम सभी देश वासियों के लिए अत्यंत दुःख का पल हैं। जनपद के शिक्षाविद ईं० विवेक बरनवाल ने कहाहै कि पूरे विश्व के कलाकारों के लिए लता मंगेशकर जी ने अपने कला कौशल के माध्यम से एक मिशाल दिया हैं और गीत संगीत के क्षेत्र में जो भी कलाकार आगे बढ़ रहे हैं वह लता दीदी के किए गए कार्यों से प्रभावित होकर उनके पद चिन्हों पर चलकर आगे बढ़ेंगे। श्रद्धांजलि सभा में विवेक बरनवाल, कौशल श्रीवास्तव, जानवी तिवारी, प्रिंस अहमद , धीरज केसरवानी, मनीष दुबे ,अजय शुक्ला ,आदि सर्व धर्म समाज के लोग उपस्थित रहे।