मिर्जापुर।
खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रतिदिन किये जा रहे पौध रोपण के 2413 वें दिन के क्रम मे ग्रीन गुरु ने भारत रत्न, स्वर कोकिला, स्व. लता मंगेशकर के आकस्मिक निधन हो जाने पर श्रद्धांजलि के रूप में यादगार स्वरूप बारह मासी सहजन के पौध का रोपण अपने पैतृक गाँव रैकरी मे किया गया।
पौध रोपण के समय ई. अजय सिंह चुर्क, ई.मनीष सिंह दिल्ली, देवेन्द्र कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, अरविन्द, राम गनेश विश्वकर्मा उर्फ फक्कड़, छन बहादुर, रामपोश उर्फ नज्जर,.आदर्श उर्फ बुलन्द व ड्राइवर विजय बहादुर साथ मे रहे। इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि अनवरत प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।