भदोही

विधानसभा निर्वाचन के विविध आयामों पर मंडलायुक्त व पुलिस उप महानिरीक्षक ने किया समीक्षा बैठक

० ट्रको पर नही जायेगा कोई मतदान कार्मिक, बसों व अन्य वाहनो की करे पर्याप्त व्यवस्था –

० मतदेय स्थलों पर समय से उपलब्ध रहे मूलभूत सुविधाये

० मंडलायुक्त एवं डीआईजी ने रिटर्निंग आफिसर व प्रभारी अधिकारियों की बैठक कर दिये दिशा निर्देश

० निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना सभी का दायित्व- मंडलायुक्त

० पुलिस व मजिस्ट्रेट के आपसी तालमेल से संपन्न होगा शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी चुनाव – डीआईजी

भदोही।  विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के विषयगत विन्ध्याचल मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, पुलिस उप महानिरीक्षक राम कृष्ण भारद्वाज, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने निर्वाचन के लिये पदाभिहीत किये गये प्रभारी अधिकारियों एवं रिटर्निंग आफिसरों के साथ बैठकर निर्वाचन से सम्बन्धित विभिन्न आयामों एवं कार्यों के तैयारियों की समीक्षा किया।

समीक्षा के दौरान प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने निर्वाचन से सम्बन्धित मतदान/मतगणना कार्मिको/आब्जर्वर आदि नियुक्ति तथा प्रभारी अधिकारियों को स्टाफ की उपलब्ध कराना, एस0एम0 निगरानी से सम्बन्धित प्रशिक्षण एवं मतदान दिवस को निगरानी/देख रेख, मतदान/मतगणना/माइक्रो आब्जर्वर/मास्टर ट्रेनर, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटो को निर्वाचन सामान्य व्यवस्था एवं ई0वी0एम0 सहित सभी प्रकार के प्रशिक्षण तथा स्वीप योजना से सम्बन्धित चलायी जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन कार्य के लिये लगभग 6050 से अधिक कार्मिको को लगाने की व्यवस्था के लिये प्रथम रेण्डमाइजेशन करा लिया गया तथा ड्यूटी से सम्बन्धित प्रपत्र सभी कार्यालयों के माध्यम से कार्मिको को उपलब्ध करा दिया गया हैं। प्रशिक्षण कार्य की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दे दिया गया है जो समस्त कार्मिको का प्रशिक्षण सुनिश्चित करायेंगे।

मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने कहा कि बीमार कार्मिको को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त करने के लिये मेडिकल टीम का गठन कर लिया जाय तथा मेडिकल टीम पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षण करते हुये मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करायेंगा तथा मुख्य विकास अधिकारी की संस्तुति से ही किसी भी निर्वाचन कार्मिक की ड्यूटी हटायी जायेगी। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी कार्मिक टोली में कोविड-19 व अन्य मेडिकल किट समय से तैयार कराते हुये जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध करा दिया जाय ताकि कार्मिको उपलब्ध कराया जा सकें।उन्होंने सभी रिटर्निग आफिरों को निर्देशित करते हुये कहा कि आर0ओ0 हैण्डबुक का भलीभाति अध्यन कर लिया जाय ताकि निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने में किसी प्रकार कठिनाईयों का सामना न करना पड़ें।

जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने निर्वाचन कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन हो तथा आचार संहिता उल्लघन विषयक प्राप्त शिकायतो का समय से निस्तारण किया जाय। उन्होने कहा कि सुपर जोनल/जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती एवं दिये गये निर्देशो का अनुश्रवण भी समय से सुनिश्चित किया जाय। निर्वाचक नामावलियों की कार्यकारी प्रति तैयार कराना, नामांकन प्रपत्रों व नामाकंन सम्बन्धी सूचना का प्रेषण एवं पोलिंग पार्टी/प्रेक्षक आदि को उपलब्ध कराने से सम्बन्धित भी निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि मतदान दिवस पर मतदान की बेबकास्टिंग एवं उसके मानिटरिंग के लिये सक्षम अधिकारी व कर्मचारी की तैनाती करते हुये बेबकास्टिंग की व्यवस्था समय से सुनिश्चित कर ली जाय। निर्वाचन सम्बन्धी सिविजल एन0जी0आर0एस0 व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतो का निस्तारण करते हुये समय से आयोग को प्रेषण किया जाय। मतदान व मतगणना के लिये सुरक्षा कर्मियो फोर्स के ठहरने की उपयुक्त व्यवस्था समय से पूर्व सुनिश्चित करा लें। सर्विस वोटर के क्रियान्वयन एवं पोस्टल बैलेट पेपर एवं सर्विस वोटर के सम्बन्ध में नियमानुसार समय कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को दिया गया।

निर्वाचन कार्य में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार को निर्देशित किया गया कि मतदान कार्मिकों को ट्रको के द्वारा मतदान केन्द्रों पर नही भेजा जायेगा इसके लिये पर्याप्त मात्रा में बसो, भारी वाहनों एवं हल्के वाहनो का अधिग्रहण एवं वितरण आदि से सम्बन्धित व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाय। रूट चार्ट तैयार कराते हुये वाहन पार्किंग का ले आउट, ईधन तथा अन्य व्यवस्थायें सहित प्रेक्षकगण के अवस्थान, खान पान, अवस्थान पर टेलीफोन, कम्प्यूटर फैक्स, फोटोस्टेट, टेलीविजन तथा स्टाफ की व्यवस्था उप जिला निर्वाचन अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये सुनिश्चित कर ली जाय।
मुख्य कोषाधिकारी श्री धर्मेंद्र पति त्रिपाठी को निर्देशित किया गया कि मतदान/मतगणना कार्मिको हेतु अग्रिम आहरण, व रखरखाव तथा वितरण तथा समस्त प्रकार की टीमो की मानिटरिंग का कार्य कराते हुये व्यय प्रेक्षक को समय से उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। प्रत्याशियों के व्यय लेखे की जाॅॅच एवं आयोग को व्यय सम्बन्धी सूचना समय से भेजना तथा प्रत्याशियों के लेखा विवरण तैयार कराना, टेंट फर्नीचर विद्युत आदि बिलों के सत्यापन के लियें कार्मिको की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाय। अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग/प्रभारी अधिकारी स्टंªाग रूम कक्ष निर्माण को सील्ड ई0वी0एम0 मशीन रखने हेतु स्ट्रांग रूम/मतगणना रूम का निर्माण/मरम्मत/रखरखाव मतदान/मतगणना ट्रेनिंग स्थलों पर आवश्यकतानुसार टेन्ट, फर्नीचर, विद्युत आदि लगवाने हेतु ले आउट तैयार कराकर समय से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में कार्मिेको की रवानगी एवं समस्त स्थानों पर पेयजल आपूर्ति, सफाई शौचालय की व्यवस्था के लिये ग्रामीण क्षेत्र, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं शहरी क्षेत्रो में सम्बन्धित अधिशाषी अधिकारी को दिया गया। ई0वी0एम0 मशीनो का गोदामों में रख रखाव एवं इंजीनियरों द्वारा मरम्त/प्रथम लेबिल चेकिंग, रेण्डमाइजेशन आदि, नामांकन के पश्चात नमूना मत पत्र प्राप्त करना, मत पत्रो/डमी बैलेट पेपर छपवाना व डबल लाक में रखवाना, पोस्ट बैलेट छपवाना व डिस्पैच से सम्बन्धित समस्त कार्य हेतु प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0 व मत पत्र को दिया गया। समस्त टीमों यथा उड़नदस्ता वीडियों निगरानी स्थायी निगरानी वीडियो अवलोकन टीम आदि के बारे में विस्तृत समीक्षा की गयी। पुलिस कार्मिको की तैनाती फोर्स के ठहरने की व्यवस्था मतदाता फोटो पहचान पत्रो का वितरण आदि की भी विस्तृत समीक्षा की गयी।
मंडलायुक्त ने कहा कि जिस अधिकारी को जो भी कार्य सौपे गये है वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ आपस में समन्वय स्थापित करते हुये समय से सुनिश्चित करें ताकि निर्वाचन कार्य को पूरी निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सकें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारण करते हुये कार्याही की जायेगी।

पुलिस उप महानिरीक्षक राम कृष्ण भारद्वाज ने निर्वाचन में कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा के दौरान प्रत्येक थाना एवं तहसीलवार शस्त्र जमा एवं अवैध शस्त्रो की धड़ पकड़ अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे शराब कच्ची शराब की भट्टियों को नष्ट करने की कार्यवाही 107/16 के तहत की गयी कार्यवाही एवं पाबन्द गाड़ियो की चेकिंग अभियान, गुण्डा एक्ट, जिला बदर, गैंगेस्टर सहित अन्य प्रभावी कार्यवाहियों
के प्रगति की समीक्षा किया। उन्होने कहा कि अपने थाने से सम्बन्धित चौकी /हल्का प्रभारी के माध्यम से नोटिस का तामिला कराया जाय तथा पाबन्द कराने की अवधि भी निर्धारित करते हुये सम्बन्धित को अवगत कराया जाय।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन में अधिकारी सभी के साथ समानता का व्यवहार करते हुये पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करे ताकि शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराया जा सकें।

उन्होने कहा कि क्रिटिकल एवं वर्नरेबुल बूथो की सूची एवं रूट चार्ट बनाकर सभी उप जिला मजिस्ट्रेट अपने पास रखे तथा उसकी एक प्रति उप जिला निर्वाचन अधिकारी को भी उपलब्ध करायी जाय। उन्होने कहा कि सिविजिल. एप्प पर प्राप्त शिकायतो का निर्धारित समय के अन्तर्गत प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाय। एम0एल0सी0 व एम0एल0ए0 दोनो निर्वाचनों में नामाकंन के लिये जुलूस में निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत दिशा निर्देशो का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। नामांकन जुलूस में आयोग द्वारा निर्धारित व्यक्तियो की संख्या से अधिक नही होना चाहियें। उन्होने सभी सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि अवैध शराब की गाड़ियो को पकड़ने के समय उसकी फोटोग्राफ भी लिया जाय।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि अवैध शराब परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय तथा अवैध रूप से बनाये जाने वाले कच्ची शराब की भी सघन चेकिंग करते हुये शराब की भट्टियों को नष्ट किया जाय। उन्होने कहा कि गंगा के किनारे कुछ गाॅव एवं तहसील औराई व दुर्गागंज के अन्तर्गत कतिपय गाॅव में लहन/महुआ के द्वारा कच्ची शराब बनाये जाने की शिकायते प्राप्त होती है ऐसे स्थलो को चिहिन्त करते हुये कड़ी कार्यवाही की जाय। उन्होने कहा कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान निर्वाचन में प्रलोभन से सम्बन्धित वस्तुए व रूपया मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाय। यह भी कहा कि बड़ी संख्या में शराब परिवहन व अवैध शराब पकड़े जाने पर गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर की भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह , अपर जिला मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, अनिल कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार चक, उप जिलाधिकारी योगेन्द्र कुमार, अश्वनी पांडेय, चंद्र शेखर, लाल बाबु दुबे, डिप्टी कलेक्टर अभय सिंह, पुलिस उपाधीक्षक राम लखन, अशोक कुमार सिंह, अजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!