विंध्याचल।
माघ मास गुप्त नवरात्र के नवमी तिथि पर सिद्धिदात्री के रूप में मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन के लिए भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। गुप्त नवरात्र नौ दिन उपवास करने वाले ने हवन पूजन किया । विंध्याचल धाम में बुधवार को गुप्त नवरात्र नवमी तिथि पर दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु पहुंचे मां की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं ने लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे परिसर में पूरे दिन जयकारे गुजते रहे।
सुबह मंगला आरती से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहे लेकिन राजश्री आरती के पश्चात सायं काल तक मंदिर परिसर पूरी तरह से खाली रहा जैसे ही शाम ढलते गए दर्शन पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गई। सुबह 4:00 से लेकर दोपहर सायं काल तक किसी ने झांकी तो किसी ने गभ गृह में पहुंच कर मां के चरणों में अपनी अपनी हाजिरी लगाकर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की गई।