विधानसभा चुनाव 2022

नामांकन ड्यूटी मे लगे पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीयों की हुई ब्रीफिंग

० दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश

मिर्जापुर।

उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के नामांकन को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत बुधवार को मिर्जापुर पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण को ब्रीफ करते हुए दिशा-निर्देश दिया गया। कहाकि नामांकन कक्ष से सुनिश्चित क्षत्र में मजबूत बैरिकेडिंग कर सघन चेकिंग करेंगे ताकि किसी व्यक्ति द्वारा वाहन / शस्त्र अथवा आपत्तिजनक वस्तु के साथ प्रवेश न कर पाये।

बैरिकेडिंग के पास बनाये गये प्रवेश द्वार पर प्रत्येक व्यक्ति की सघन चेकिंग करने के उपरान्त ही नामांकन कक्ष में प्रवेश करने दिया जाय । किसी भी दशा में 02 प्रत्याशियों के नामांकन हेतु निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में एक साथ न भेजा जाये।.वहां होने वाली चेकिंग की वीडियोग्राफी भी करायी जाय तथा एक साथ दो प्रत्याशियों का नामांकन जुलूस, नामांकन हेतु न नामांकन स्थल पर न पहुंचे तथा शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव नामांकन को संपन्न कराने का दिशा निर्देश दिया गया।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी चुनाव, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी प्रशीक्षणाधीन, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा, थानाध्यक्ष पड़री, उपनिरीक्षक यातायात सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!