० फेसबुक, ट्वीटर, इन्ट्राग्राम, व्हाट्सएप्प गु्रपों पर पुलिस की निगरानी
० अफवाह एवं गलत न्यूज फैलाने पर होगी कठोर कार्यवाही
भदोही। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्टेªट आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढ़ग से कराने के दृष्टिगत भ्रामक एवं अफवाह/गलत सूचनाओं के नियंत्रण पर बैठक किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में सभी संपादक, संवाददाता, प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्टॉनिक मीडिया, यूटूबर्स सहित सभी सोशल मीडिया प्लेट फार्म-फेसबुक, ट्वीटर, इन्ट्राग्राम, व्हाटसएप्प, कु एप्प, यूजरों से आशा व्यक्त किया है कि निर्वाचन विषयक कोई भी भड़काऊ भाषण, आपत्तिजनक टिप्पणी, धार्मिक एवं सम्प्रदायिक न्यूज, गलत तथा भ्रामक एवं अफवाह न्यूज नही प्रसारित करेंगे।
जनपद में निर्वाचन दृष्टिगत पुलिस टीम, साइबर टीम, जिला सूचना विज्ञान केन्द्र टीम, डिस्ट्रीक्ट ई-गवर्नेन्स टीम, मीडिया प्रमाणन अनुवीक्षण समिति गठित की गयी है, जो भ्रामक, अफवाह, गलत न्यूज पर निगरानी रखते हुए संबंधित व्यक्ति/प्रेस/चैनल/यूजरों पर विधिक दण्डात्मक कार्यवाही की जाएंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रिन्ट/इलेक्टॉनिक मीडिया से अपेक्षा की है कि वे आदर्श आचार संहिता हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस आचरण संहिता का अनुपालन करते हुए जनपद में शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढ़ग से चुनाव को सम्पन्न कराने में सहयोग करेंगे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक कुमार मिश्र, ई-डिस्ट्रीक मैनेजर आशुतोष श्रीवास्तव, पुलिस मीडिया सेल गोपाल जी यादव सहित, थानाध्यक्ष एवं अधिकारीगण उपस्थित रहें।
निर्वाचन प्रेक्षकों के सुरक्षा एवं सुविधाओं के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/पुलिस अधीक्षक ने किया राजस्व अतिथि गृह का निरीक्षण
भदोही। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के प्रेक्षको के ठहरने एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने राजस्व अतिथि गृह ज्ञानपुर का निरीक्षण किया।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत शासन द्वारा पर्यवेक्षकों के आगमन एवं सुविधाओं हेतु राजस्व अतिथि गृह में हुए मरम्मत कार्य एवं खरीदे गये कुर्सी, मेज, चौकी, सोफा सेट आदि सामग्रियों की गुणवत्ता का भी परीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने निर्वाचन दृष्टिगत प्रेक्षकों की सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धित बिन्दुओं का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।