विधानसभा चुनाव 2022

सूर्य नमस्कार संग चलाया मतदाता जागरुकता अभियान

पड़री (मिर्जापुर)।
राजा पहले पेट से पैदा होता था अर्थात वंशवाद और परिवार वाद पर आधारित व्यवस्था थी, कोटि-कोटि महापुरुषों के तप और पुरुषार्थ से अब राजा का चुनाव आम जन-मानस के हांथ में है। इसलिए राष्ट्रहीत सर्वोपरि है का विशेष ध्यान रखते हुए प्रदेश को मजबूत सरकार मिले, इसके लिए 100%मतदान करना/कराना हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी है।

कडे़ माई मंदिर लौरिया दाढी़राम मीरजापुर उ०प्र० में मतादाता जागरुकता अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतस्वाभिमान/पतंजलि योगपीठ के तहसील प्रभारी एवं योग शिक्षक राजेश भाई आर्य ने बताई इसके साथ ही उन्होंने सभी युवाओं को सूर्यनमस्कार कराया।

भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ को समर्पित आजादी के अमृतमहोत्सव पर्व में विश्वकीर्तिमान रचने के उद्देश्य से भारत के गणमान्य ऋषि जनों एवं भारत सरकार के तत्वावधान में 75करोड़ सूर्यनमस्कार द्वारा राष्ट्र वन्दना का संकल्प लिया गया है। यह आयोजन नेहरु युवा केन्द्र के युवा स्वयं सेवक सुरेश मोदनवाल जी द्वारा आयोजित किया गया।

इस आयोजन में क्षेत्र के ग्राम प्रधान राजेश प्रजापति, पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी श्रीपति, पूर्व प्रधान त्रिलोकी नाथ दुबे, जिला ग्रामीण प्रभारी राकेश उपाध्याय,.राकेश गुप्ता आदि युवा मंडल के अध्यक्ष व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!