विधानसभा चुनाव 2022

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस ने किया कांबिंग मतदाताओं को किया गया जागरूक

अहरौरा (मिर्जापुर)।
नक्सल प्रभावित गांवो में भयमुक्त मतदान कराने के लिए पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के पहाड़ियों एवं जंगलों में शुक्रवार को कांबिंग किया और लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। भयमुक्त मताधिकार कराने के लिए पुलिस जवानों के साथ अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन महेश सिंह अत्री के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन अजय कुमार राय, अहरौरा थानाध्यक्ष संजय सिंह ने क्षेत्र के सारादह, खप्परबाबा, छातो हिनौता, लतीफपुर, इत्यादि गांवो में पुलिस ने कांबिंग कर क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण बनाने का प्रयास  किया गया।
इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए  लोगों को जागरूक किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ने ग्रामीणों से भयमुक्त होकर मतदान करने का अपील किया और कहा कि अगर कोई मतदान करने में व्यवधान उत्पन्न करता है डराता धमकाता या प्रलोभन देता है तो इसकी सूचना आप लोग थानाध्यक्ष के मोबाइल नंबर पर देंं और भयमुक्त होकर मतदान करें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!