० दोनो पक्षों ने दी पुलिस को तहरीर, पुलिस कार्रवाई में जुटी
राजगढ(मिर्जापुर)।
मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ बाजार में स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में सुबह करीब 9:00 बजे भर्ती हुई, डिलीवरी की युवती के निधन हो जाने पर आक्रोशित परिजनों द्वारा अस्पताल में तोड़फोड़ कर सारी मशीनरी को तहस-नहस कर दी गई, जिससे दोनों पक्ष के पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर अस्पताल सीज करने एवं चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा करने की तहरीर दी है।
जबकि चिकित्सक ने अराजक तत्वों द्वारा घटना के 4 घंटे बाद आकर अस्पताल में तोड़फोड़ कर 15 लाख रुपए का नुकसान होने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मड़िहान थाना क्षेत्र के करौदा गांव निवासी राम सिंह की पुत्री आरती पटेल 22 वर्ष पत्नी दीपक पटेल निवासी पाडर, मधुपुर, सोनभद्र अपने मायके करौदा में वर्तमान समय में रह रही थी। बीती रात प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों द्वारा एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। इसके बाद परिजनों ने दूसरे नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने अल्ट्रासाउंड कर ऑपरेशन करने के लिए आपरेशन कक्ष में ले गए। गर्भवती आरती की ऑपरेशन से पहले ही वही पर मौत हो गई।
चिकित्सक ने परिजनों को समझा-बुझाकर डेड बॉडी के साथ सबको साथ घर भेज दिया। अपराह्न करीब 2 बजे आक्रोशित लड़की के मायका पक्ष वाले दर्जनों की संख्या में प्राइवेट नर्सिंग होम पहुंचकर, तोड़फोड़ प्रारंभ कर दिया। जिससे हॉस्पिटल में भर्ती 4 महिलाएं किसी तरफ बाहर निकली, फिर आक्रोशित भीड़ ने अस्पताल के अल्ट्रासाउंड मशीन व अन्य उपकरण, मेडिकल स्टोर में जमकर तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया और स्टाप की दो महिला व एक पुरुष की भी पिटाई कर दिया।
इस संबंध में दोनों पक्षों ने मड़िहान थाने में तहरीर दी है। मड़िहान थानाध्यक्ष शैलेश राय ने बताया की राजगढ़ चौकी के सिपाहियो से मिली सूचना पर मौके का मुयाअना कर लिया गया हैं, तहरीर मिली है करवाई की जायेगी।