विधानसभा चुनाव 2022

नामांकन के दूसरे दिन भदोही के तीनों विधानसभा में कुल 46 उम्मीदवारों ने लिया नामांकन प्रपत्र

प्रत्याशियों को समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में राजनीतिक विज्ञापनों का डीएवीपी दर से देना होगा व्यय ब्योरा

० समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में चुनाव विज्ञापनों का दर निर्धारण:  नोडल आफिसर व्यय

भदोही।  विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के विषयक जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने प्रिन्ट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया/रेडियों/एयरक्राप्ट पार्किग की डीएवीपी दरों सम्बन्धित प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है। नोडल आफिसर व्यय/वरिष्ठ कोषाधिकारी धर्मेन्द्र पति त्रिपाठी ने बताया कि सूचना प्रसारण मंत्रालय नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन कार्यालय उ0प्र0 लखनऊ के आलोक में भदोही में प्रसारित विभिन्न समाचार पत्रों, एवं टी0वी0 चैनलों, एवं रेडियों, एयरक्राप्ट पार्किग दरों का निर्धारण किया गया है। उन्होने बताया कि विधानसभा भदोही, ज्ञानपुर, औराई के समस्त प्रत्याशियों द्वारा समाचार पत्र एवं टीवी चैनलों/सोशल मीडिया में विज्ञापन एवं पेड न्यूज निलवाने पर डीएवीपी दर से उसका खर्च व्यय रजिस्टर में अंकित किया जाना अवश्य है। सभी विधानसभा उम्मीदवारों को सूच्य हो कि निर्वाचन के दौरान किये गये कुल खर्चो का रख-रखाव-विज्ञापन/पेड न्यूज/व्यय रजिस्टर एवं बिल बाउचर साक्ष्यों सचित मूल रूप में प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

प्राप्त डीएवीपी दरो के अनुसार विभिन्न समाचार पत्रों का राजनीतिक विज्ञापन दर 2.74 रू0 से लेकर 12.47 तक पर एक्सक्वायर सेन्टीमीटर 5 प्रतिशत जीएसटी के साथ निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार विभिन्न राष्ट्रीय टीवी न्यूज चैनलों का डीएवीपी दर एक दिन में तीन पालियों का अलग-अलग दर न्यूनतम 392 से अधिकतम 4738 प्रति 10 सेकण्ड निर्धारण किया गया है। इसी क्रम में क्षेत्रीय टीवी चैनलों डीआईपीआरदर 500 से 1000 प्रति सेकण्ड है। विभिन्न प्रकार के एयरक्राप्टों पार्किग का दर 2.5 रूपये प्रति घण्टा प्रति एमटी से 2290 रूपये निर्धारित शुल्क के साथ 15.40 रूपये प्रति घण्टा प्रति एमटी से देय होगा।

भदोही में नामांकन के दूसरे दिन तीनों विधानसभा में कुल 46 उम्मीदवारों ने लिया नामांकन प्रपत्र

० 12 फरवरी को द्वितीय शनिवार एवं 13 फरवरी को रविवार अवकाश के कारण नही होगा नामांकन

भदोही।  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्टेªट आर्यका अखौरी के निर्देशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में आज नामांकन के दूसरे दिन तीनों विधानसभाओं में कुल 38 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन पेपर लिया गया। 392-भदोही विधानसभा के अन्तर्गत 10 नामांकन प्रपत्र सहित अब तक 27, 393-ज्ञानपुर विधानसभा के अन्तर्गत आज 19 नामांकन प्रपत्र सहित अब तक 29, 394-औराई (अ0जा0) विधानसभा के अन्तर्गत आज 17 नामांकन प्रपत्र सहित अब तक 28 लिया गया। इस प्रकार अब तक तीनों विधानसभाओं में अब तक कुल 84 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया। सभी नामांकन कक्षो में उपस्थित रिटर्निग आफिसरों के द्वारा नामांकन प्रपत्र की विधिवत कार्यवाही सुनिश्चित की गयी। दूसरे दिन किसी उम्मीदवार ने नामांकन नही किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि दिनांक 12 फरवरी, 2022 को एवं दिनांक 13 फरवरी, 2022 को रविवार (निगोशिएबुल इंस्टु्रमेंन्ट एक्ट, 1881 के अवकाश तिथि को छोड़कर) अवकाश होने के कारण नामांकन नही होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबन्ध का किया निरीक्षण

भदोही। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में अधिसूचना जारी होने के बाद आज नामांकन द्वितीय भी किसी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नही किया। जनपद के तीन विधानसभाओं के लिए नामांकन कक्ष कलेक्टेªट परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देशन में कुशलता पूर्वक नामांकन कार्य सम्पादित किया जा रहा है। नामांकन को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढ़ग से पूर्ण कराने हेतु कलेक्टेªट परिसर व नामांकन कक्ष के बाहर कड़ी सुरक्षा के बीच आवागमन के दोनों तरफ के रास्तों पर विधिवत बैरिकेटिंग करते हुए पुलिस फोर्स व मजिस्टेªट की तैनाती की गयी है। नामांकन स्थितियों का निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी, अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने किया। नामांकन निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने तीनों नामांकन कक्ष में रखे प्रपत्रों एवं दस्तावेजों का गहनता से निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित रिटर्निग आफिसर से संवाद करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर नामांकन कक्ष भदोही विधानसभा में रिटर्निग आफिसर/उप जिलाधिकारी अश्वनी पाण्डेय, नामांकन कक्ष ज्ञानपुर विधानसभा में रिटर्निग आफिसर/उप जिलाधिकारी योगेन्द्र कुमार, नामांकन कक्ष औराई विधानसभा में रिटर्निग आफिसर/उप जिलाधिकारी चन्द्रशेखर उपस्थित रहें।

‘‘दिव्यांग साथी आगे आयें, मतदाता का फर्ज निभायें’’ दिव्यांगजनों ने भरी हुंकार
० ‘‘लोकतंत्र में सभी समान, दिव्यांग करें शत-प्रतिशत मतदान’’ औराई दिव्यांग गोष्ठी में गुजे ये नारे
भदोही।  आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 के दृष्टिगत सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता योजना ¼ Systematic Voter Education & Electroral Participation SVEEP ½ स्वीप के अन्तर्गत दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट भदोही के निर्देश क्रम में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप भानु प्रताप सिंह के द्वारा विकास खण्ड औराई में एक गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने सर्वप्रथम जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा दिव्यांग मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान हेतु की गयी अपील को पढ़ कर सुनाया गया तथा उसकी प्रति भी सबको वितरित की गयी । जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उस अपील के माध्यम से सभी दिव्यांग मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि मजबूत लोकतंत्र हेतु मतदान के प्रतिशत में वृद्धि अत्यन्त आवश्यक है । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शत – प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किये जाने के लिये इस बार कई व्यवस्थाएं की गयी है। प्रत्येक दिव्यांग मतदाता का मतदान जिला प्रशासन की प्राथमिकता है निर्वाचन आयोग द्वारा पोस्टल बैलेट से दिव्यांगजन के लिए फार्म 12 घ भरने हुए वैकल्पिक सुविधा प्रदान की गयी है । यदि आप मतदेय स्थल पर पहुँचने में असमर्थ है तो आप इस फार्म को भरकर पोस्टल बैलेट की मांग कर सकते हुए है ।

यदि आप अपने मत का प्रयोग अपने बूथ पर जाकर करना चाहते है तो मतदेय स्थल पर मतदान करने हेतु सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाओं यथा सहायक , बी ० एल ० ओं हेल्प डेस्क व्हील चेयर दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए बेल मतपत्र , रैम्प , शौचालय पानी की आपूर्ति इत्यादि की व्यवस्था भी केन्द्रों पर सुनिश्चित की गयी है । दिव्यांग जिला प्रशासन का उद्देश्य आगामी 07 मार्च 2022 को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में बन्धुओं का शत – प्रतिशत मतदान का है । इसमें आप सबका योगदान अत्यन्त आवश्यक है पूर्ण विश्वास है कि आप पोस्टल बैलेट अथवा मतदेय स्थल पर जाकर शत – प्रतिशत मतदान करते हुए मजबूत लोकतंत्र निर्माण में एक अभिन्न अंग के रूप में अपनी भूमिका सुनिश्चित करेगे- एक वोट आपका हक , आपकी आवाज आपका कर्तव्य ष् तत्पश्चात जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री महेन्द्र यादव द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा गया कि आप सब मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें । मताधिकार के प्रयोग द्वारा ही लोकतंत्र में सबकी सहभागिता सुनिश्चित होती है । सभी का मत समान रूप से उपयोगी एवं बहुमूल्य है जिसमें कोई छोटा – बड़ा नहीं होता । मताधिकार के प्रयोग द्वारा ही हम लोकतंत्र को मजबूत एवं सुरक्षित कर सकते हैं । इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री अजय कुमार सिंह द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को शत – प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा गया कि ‘‘दिव्यांग साथी आगे आयें , मतदाता का फर्ज निभायें ष् लोकतंत्र में सभी समान , दिव्यांग करें शत – प्रतिशत मतदान जब हम सब करते मतदान , बनता तब गणतंत्र महान’’ अतः सभी दिव्यांग मतदाताओं से अनुरोध है कि मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बूथ पर अवश्य पहुंचे । इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी ( पंचायत ) औराई सहायक विकास अधिकारी ( समाज कल्याण ) औराई क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी औराई , श्री संजय यादव , श्री शिवकुमार , श्री बब्लू कुमार गुप्ता श्री विनोद कुमार मिश्रा एवं विकास खण्ड औराई के सम्मानित दिव्यांग मतदाता भारी संख्या में उपस्थित रहें ।

 ‘‘गॉव-गॉव व शहर-शहर में, ये संदेश पहुचाना है 07 मार्च दिन सोमवार को वोट डालने जाना है’’

० ‘सूरियावॉ ब्लाक में गुंजे-भदोही 90 के पार
देश में मजबूत होगा लोकतंत्र, ‘मतदान करना ही मूलतंत्र-स्वीप प्रभारी

० मतदान निमंत्रण पत्र द्वारा ‘‘घर-घर अलख जगाना है, वोट डालने जाना है’’ पर बल

भदोही।  स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी स्वीप भानु प्रताप सिंह ने अभिनव प्रयोग के रूप में हर मतदाता, हर घर, हर गांव द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जनपद के सभी 6 विकासखंड के ग्राम प्रधानों से संवाद कार्यक्रम में 10 फरवरी को प्रस्तावित विकास खंड अभोली का कार्यक्रम नामांकन के कारण स्थगित करते हुए आज सूरियावॉ विकास खण्ड सभागार में संयुक्त दोनो ब्लाकों के उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों को निमंत्रण/अपील पत्र दिया।
मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने मतदाता जागरूकता से बैनर से सुसजित ‘‘आटो रैली’’ को हरी झण्डी दिखाते हुए मतदाता जागरूकता को गति प्रदान किया। प्रधानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान रूपी यज्ञ में मत रूपी आहूति सभी मतदाता अनिवार्य रूप से दे, देश में स्वतंत्रा के साथ ही हमें मत देने का अधिकार मिला यह हमारा कर्तव्य भी है कि देश के लोकतांत्रिक विकास में अपनी भागिदारी सुनिश्चित करें। प्रदेश के इस निर्वाचन उत्सव में सभी युवा, महिला, बुर्जुग, दिव्यांग शत्-प्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग करें। आपका एक-एक मत देश के प्रगति एवं संचालन में महत्वपूर्ण है। आप एक-एक मत ही पूरे जनपद के मतदाता सूची तैयार करता है। ग्राम पंचायत के अध्यक्ष व प्रथम नागरिक के रूप में आपका विशेष दायित्व है। इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा पोस्टल बैलट से 80 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन तथा कोविड-19 से पीड़ित व्यक्तियों के मतदान हेतु वैकल्पिक सुविधा भी दी गई है मत देयस्थलों पर आसक्त व दिव्यांग जनों हेतु सभी तरह की सुविधाएं यथा – सहायक, बीएलओ हेल्पडेस्क, व्हील चेयर व रैम्प शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की दिशा में कदम के रूप में प्रदान की गई है।

जिला पंचायत राज अधिकारी बालेश्वधर द्विवेदी ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में प्रधान गॉव का प्रथम नागरिक है। इसलिए यह उसकी नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने गॉव के सभी मतदाताओं का मताधिकार कराते हुए गॉव को शत्-प्रतिशत मतदान युक्त बनाएं। गॉव के विकास से ही शहर/प्रदेश/देश का विकास होता है। गॉव के एक-एक मतदाताओं के मत से जनपद के विकास के नई अवसंरचना का निर्माण होगा। आपका एक एक वोट आपके हक/कर्तव्य/दायित्व का प्रतिमान है उन्होंने प्रधानों से कहा कि आपके गांव के जो मतदाता आजीविका हेतु अन्य जिले या राज्यों में गए हैं उनको आप मतदान हेतु टेलीफोन कर अवश्य बुलाकर उनका मतदान सुनिश्चित कराएं। इस लोकतंत्र के पर्व में आप सभी अपने मतों के साथ ही साथ अपने परिवार, गांव, समुदाय, समाज के लोगों को भी मताधिकार अवश्य सुनिश्चित कराएं।
खण्ड विकास अधिकारी सूरियावॉ सूर्य नारायण पाण्डेय ने प्रधानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत के सभी महिला, युवक, दिव्यांग व वृद्धजनों को आप द्वारा नेतृत्व प्रदान किया जाता रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप मतदान के इस महाकुंभ में अपना योगदान देते हुए हर संभव सहयोग प्रदान कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में अपने महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन करेंगे।
कार्यक्रम में डिस्टिक मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार सिंह, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर (स्वच्छ भारत) सरोज पांडेय, एडीओ पंचायत सहित पंचायत सहायक, ग्राम प्रधान एवं जनता उपस्थित रही ।

नामांकन के दूसरे दिन भदोही के तीनों विधानसभा में कुल 46 उम्मीदवारों ने लिया नामांकन प्रपत्र

12 फरवरी को द्वितीय शनिवार एवं 13 फरवरी को रविवार अवकाश के कारण नही होगा नामांकन

भदोही। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्टेªट आर्यका अखौरी के निर्देशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में आज नामांकन के दूसरे दिन तीनों विधानसभाओं में कुल 46 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन पेपर लिया गया। 392-भदोही विधानसभा के अन्तर्गत 10 नामांकन प्रपत्र सहित अब तक 27, 393-ज्ञानपुर विधानसभा के अन्तर्गत आज 19 नामांकन प्रपत्र सहित अब तक 29, 394-औराई (अ0जा0) विधानसभा के अन्तर्गत आज 17 नामांकन प्रपत्र सहित अब तक 28 लिया गया। इस प्रकार अब तक तीनों विधानसभाओं में अब तक कुल 84 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया।

सभी नामांकन कक्षो में उपस्थित रिटर्निग आफिसरों के द्वारा नामांकन प्रपत्र की विधिवत कार्यवाही सुनिश्चित की गयी। दूसरे दिन किसी उम्मीदवार ने नामांकन नही किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि दिनांक 12 फरवरी, 2022 को एवं दिनांक 13 फरवरी, 2022 को रविवार (निगोशिएबुल इंस्टु्रमेंन्ट एक्ट, 1881 के अवकाश तिथि को छोड़कर) अवकाश होने के कारण नामांकन नही होगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!