मिर्जापुर।
चील्ह थाना क्षेत्र के चील्ह चौराहे पर रविवार की शाम को शादी के बाद चौथ लेकर जा रहे लोगों से हुए मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार चील्ह थाना क्षेत्र के अनुरुद्वपुर पश्चिम पट्टी गांव निवासी बनारसी सिंह के घर शादी के बाद लडकी पक्ष के लोग चौथ लेकर के हरतीरथ बनारस के सतपाल सिंह का परिवार कई गाड़ियों में लोगो के साथ लड़की के घर जा रहे थे। औराई चौराहे पर ट्रक की टक्कर से उनकी कार में हल्की खरोच आ गई, जिसकी सूचना मोबाइल से आगे चल रही गाड़ी को फोन करके बताया कि ट्रक गाड़ी में धक्का मार कर जा रहीं हैं उसे रोक लो। चील्ह चौराहा पर पहुचने पर लोगों ने रोक लिया। ड्राइवर से कागज लेकर के पुलिस के पास बैठा दिया उसी समय बाद विवाद होने लगा, तब तक गाड़ी के मालिक की तरफ से भी कुछ लोग आ गए।
बहस व बातचीत के दौरान किसी ने स्थानीय सम्मानित व्यक्ति के ऊपर हांथ चला दिया, जिससे लोग आग बबूला हो गए और लाठी डंडा ईट पत्थर लेकर के चौथी वाले लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें बोलरो और एक कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में उपेन्द्र सिंह 23 वर्ष, राघवेन्द्र प्रताप सिंह 30 वर्ष, धनंजय सिंह 27 वर्ष, विक्रम प्रताप सिंह 27 वर्ष, बलवंत सिंह 52 वर्ष, सतपाल सिंह 56 वर्ष, अभिषेक सिंह 38 वर्ष, बृजेन्द्र प्रताप सिंह 45 वर्ष, सौरभ सिंह 18 वर्ष घायल हो गए। मारपीट के दौरान भीड़ द्वारा दो सोने की चैन रुद्राक्ष की माला छीनने का आरोप चौथीहारो ने लगाया। मारपीट के चलते चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा लोग अपनी दुकान बंद कर भाग लिए। घटना को देखते हुए चील्ह चौराहा पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई, जिसमें सीओ सदर, कटरा कोतवाल व चील्ह थाना अध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव भारी पुलिस बल के साथ चौराहा पर लगी भीड़ को समझा कर हटाया।