0 प्रत्याशी के विरोध में लगे नारे
मिर्जापुर।
मिर्जापुर। मझवां सीट से टिकट मिलने पर पार्टी के जिला कार्यालय पर एक खेमे मे जबरदस्त उबाल देखा गया। मझवा विधानसभा से सैैकडो की तादात मे पहुंच सपा कार्यकर्ता जमकर नाारेबाजी किये।
दर-असल मझवां सीट पर विनोद विंद लंबे अवधि से गांव-गांव, डगर-डगर चक्कर लगाकर ‘साइकिल’ को विधानसभा के किले तक ले जाने के लिए परिश्रम कर रहे थे, इसी बीच कई पार्टियों का स्वाद चख कर सपा की मलाई खाने आए एक बड़े नेता का दुम पकड़ कर कुछ लोग भाजपा से सपा में घुसपैठ बनाने में सफल हो गए। ‘स्वामी’ का आशीर्वाद फिलहाल किसी आध्यात्मिक स्वामी की तरह काम कर गया और विनोद विंद की नैया डुबाने की जो चाल चली गई, वह सफल हो गई। रविवार को दोपहर होते होते पार्टी दो-फांक में होती दिखी। एक फांक जमीन पर बैठकर लगा नारेबाजी करने तथा मुर्दाबाद के नारे भी लगाने लगा। इस विरोध से सपाई हिलने लगे, क्योंकि उनका मानना था इसका असर अन्य सीटों पर भी पड़ सकता है। सपा के कतिपय लोगों का यह भी मानना था कि अखिलेश पश्चिम में चुनाव के ईश भले बने हों, पर उसमें ऐसे मामलों से भाजपा तथा अन्य दल वाले बट्टा लगा सकते हैं।
बहरहाल भारी विरोध के बाद आज प्रत्याशी नामांंकन करने जा रहा है।