स्वास्थ्य

एपेक्स इंस्टीट्यूट द्वारा फार्मेसी छात्रों हेतु प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग का आयोजन

मिर्जापुर।
एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के बीफार्म एवं डीफार्म के छात्रों हेतु प्रधानाचार्य प्रो सुनील मिस्त्री की अधक्षता मे रोज़गार के अवसरों का पूर्णतः लाभ उठाने के उद्देश्य से फार्मा इंडस्ट्री के अनुभवी प्रोफेशनल द्वारा प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। सत्र मे एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल वाराणसी के महाप्रबन्धक अमित रंजन द्वारा जॉब परक बायोडाटा एवं एवं कवरिंग लेटर तैयार करने के विषय मे महत्वपूर्ण जांकारिया दी गईं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित फार्मा कंपनी एजुफार्म के ज़ोनल हेड धीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा छात्रों को इंटरव्यू हेतु अपने आप को तैयार करने, अपने व्यक्तित्व को निखारने एवं उपयुक्त बॉडी लैंगुएज के विषय मे प्रयोगात्मक तरीके से प्रशिक्षित किया गया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग की सराहना करते हुए कोऑर्डिनेटर सहायक प्रवक्ता अवनीश श्रीवास्तव एवं फेकल्टी अर्पिता, राम मनोहर, आशीष, अनुराधा, संजय, विनय आदि को लगातार तीन वर्षों से कॉलेज के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम हेतु बधाई दी। साथ ही मिर्ज़ापुर, रोबर्ट्सगंज, जौनपुर एवं बिहार की सरकारी सीएचसी, पीएचसी में कार्यरत एवं विभिन्न सरकारी, राष्ट्रीय एवं एमएनसी कम्पनियों में 100% प्लेसमेंट पाये छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!