विधानसभा चुनाव 2022

मिर्जापुर: राज्यमंत्री रमाशंकर, पूर्व राज्यमंत्री कैलाश, विधायक रत्नाकर व अनुराग सहित 14 उम्मीदवारो ने किया नामाकंन

० नामांकन के तीसरे दिन 29 उम्मीदवारों ने लिया गया नामांकन प्रपत्र 
मिर्जापुर।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार के मार्ग निर्देशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में सोमवार को नामाकंन के तीसरे दिन पाॅचों विधानसभाओं में विभिन्न दलो के 14 उम्मीदवारो द्वारा नामाकंन किया गया। नामाकंन करने वाले प्रत्याशियों में 395-छानबे विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार भगवती चौधरी, समाजवादी पार्टी से कीर्ति कोल, सी0पी0आई0 (माले) के धर्मराज ने नामाकंन किया। 396-मीरजापुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के रत्नाकर मिश्र, समाजवादी पार्टी के कैलाश चौरसिया, कांग्रेस पार्टी से भगवान दत्त पाठक उर्फ राजन पाठक एवं राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी से बालेश्वर प्रसाद यादव द्वारा नामाकंन किया गया।
397-मझवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के दामोदर प्रसाद मौर्या, लोकजनशक्ति पार्टी से अर्चना मिश्रा ने नामाकंन किया।
398-चुनार विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के अनुराग सिंह, बहुजन समाज पार्टी  विजय कुमार सिंह एर्फ एवी भैय्या, विकासशील इंसान पार्टी के अमित कुमार सिंह के द्वारा नामाकंन किया गया। 399-मड़िहान विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमाशंकर सिंह पटेल एवं बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार नरेन्द सिंह कुशवाहा के द्वारा नामाकंन किया गया। 
नामाकंन के तीसरे दिन कुल 29 उम्मीदवारो के द्वारा पर्चा भी लिया गया, जिसमें विधानसभा छानबे में 6, विधानसभा मीरजापुर में 4, विधानसभा मझवा में 7, विधानसभा चुनार में 6, विधानसभा मड़िहान में 6 उम्मीदवारो के द्वारा पर्चा लिया गया। नामाकंन के प्रथम दिन से अब तक कुल 81 उम्मीदवारो के द्वारा पर्चा लिया गया तथा अब तक कुल 16 उम्मीदवारो के द्वारा नामाकंन किया गया।
15 फरवरी को अवकाश, नहींं होगा नामाकंन
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि दिनांक 15 फरवरी को हजरत अली का जन्म दिवस का अवकाश होने के कारण नामाकंन नही किया जा सकेगा। उन्होने बताया कि दिनांक 16 फरवरी  से पुनः नामाकंन फार्मो की बिक्री व नामाकंन जमा करने की कार्यवाही पूर्व भाति की जायेगी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!