0 राजनैतिक पार्टियां/कंडीडेट्स प्रातः 6 से रात्रि 10 बजे तक कोविड अनुरूप व्यवहार व प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुये कर सकेंगे चुनाव प्रचार
मिर्जापुर।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत मुख्य सचिव उत्त प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के सभी जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजे गये एक आदेश के क्रम में अवगत कराया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ओदश दिनांक 12 फरवरी 2022 के क्रम में अवगत कराया गया है कि रोड शो, साइकिल/बाइक/वाहन रैली तथा जुलूस पर प्रतिबन्ध यथावत लागू रहेगा। उक्त ओदश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा है कि पद यात्रा में सम्बन्धित सड़क की क्षमता के अनुरूप स्थानीय प्राधिकारी/जनपदीय प्राधिकारी (जिलाधिकारी/ पुलिस कमिश्नर) की पूर्वानुमति व उनके द्वारा निर्धारित संख्या में व्यक्तियो को सम्मिलित होने की अनुमति होगी। डोर टू डोर प्रचार के लिये 20 व्यक्तियो की (सुरक्षा कर्मियो को छोड़कर) अधिकमतम संख्या यथावत रहेगी। चुनाव प्रचार रात्रि 08 बजे से प्रातः 08 बजे के स्थान पर अब रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रतिबन्धित रहेगा। राजनैतिक पार्टियां/कंडीडेट्स प्रातः 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक कोविड अनुरूप व्यवहार व प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुये चुनाव प्रचार कर सकंेगे। राजनैतिक दलो हेतु 50 प्रतिशत सीमा के अन्तर्गत इनडोर मीटिंग की तथा आउटडोर राजनैतिक मीटिंग खुली जगह पर मैदान की क्षमता का 50 प्रतिशत द्वारा निर्धारित सीमा के साथ सोशल अनुसार प्रचार हेतु समस्त चरणो में हो रहे विधानसभा चुनाव क्षेत्रो में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शर्तो का अनुपालन किया जायेगा। आउटडोर रैली निर्धारित जगह पर ही आयोजित की जायेगी। सभा स्थल पर एक से अधिक अन्दर व बाहर जाने के स्थान होंगे। आयोजक कोविड मानक लागू करने हेतु पर्याप्त व्यक्तियो को स्थल पर तैनात करेगा। उन्होने कहा कि समस्त कार्यक्रम कोविड-19 के दिशा निर्देशो का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये किया जायेगा।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नामाकंन व्यवस्थाओ का किया निरीक्षण
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व उप पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में भ्रमण कर नामाकंन के लिये की गई व्यवस्थाओ, सुरक्षा व्यवस्था, बैरीकेटिंग एवं नामाकंन कक्ष का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट गेट एवं विभिन्न बैरीकेटिंग स्थलो पर तैनात पुलिस अधिकारियों से व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर/नोडल अधिकारी नामाकंन परिसर डाॅ0 कृपा शंकर पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र त्रिपाठी, प्रभात राय के अलावा अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहें।