विधानसभा चुनाव 2022

चौथे दिन भदोहीं मे 22 प्रत्याशियों ने किये नामांकन, आगरा जेल से निर्दल चुनाव लड़ेंगे बाहुबली विधायक विजय मिश्र

० 12 उम्मीदवारों द्वारा लिया गया नामांकन प्रपत्र
० आगरा जेल में हैं बाहुबली विधायक, निर्दल ग्यानपुर से चुनाव लड़ने बेटी सीमा ने दाखिल किये नामांंकन पत्र
भदोही।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्टेªट आर्यका अखौरी के निर्देशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में आज 16 फरवरी, 2022 को नामांकन के तीसरे दिन तीनों विधानसभाओं में कुल 12 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन पत्र लिया गया, तथा  कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
392-भदोही विधानसभा के अन्तर्गत आज दिनांक 16 फरवरी को 7 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। निर्दल प्रत्याशी श्री शीतला प्रसाद, राष्ट्र उदय पार्टी से श्री कृष्ण देव पाल, लोकदल पार्टी से श्री पंकज कुमार द्विवेदी, जन अधिकार पार्टी से श्री मती श्वेता कुमारी, जनता कॉग्रेस पार्टी से श्री सुरेश कुमार, ए0आई0एम0आई0एम0 पार्टी से श्री रविशंकर, भारतीय राष्ट्रीय कॉग्रेस पार्टी से श्री वसीम फिरोज द्वारा नामांकन किया गया, तथा आज 07 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया तथा 02 उम्मीदवारों ने पर्चा लिया गया।
इसी क्रम में 393-ज्ञानपुर विधानसभा के अन्तर्गत आज दिनांक 16 फरवरी को 09 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। निर्दल प्रत्याशी श्री विजय कुमार, निर्दल प्रत्याशी श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, निर्दल प्रत्याशी श्री रामधनी, स्वर्ण भारत पार्टी से  श्री धर्मराज, निर्दल प्रत्याशी श्री विरेन्द्र त्रिपाठी, समाजवादी पार्टी से श्री रामकिशोर बिन्द, भारतीय राष्ट्रीय कॉग्रेस पार्टी से श्री सुरेश चन्द, निर्दल प्रत्याशी श्री धीरेन्द्र कुमार तिवारी, स्वर्ण भारत पार्टी से शिवनारायण ने नामांकन किया गया, तथा आज 06 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया।
इसी क्रम में 394-औराई विधानसभा के अन्तर्गत आज दिनांक 16 फरवरी को 06 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। बसपा से श्री कमला शंकर, भारत माता सपूत पार्टी से श्रीमती जड़ावती, ए0आई0एम0आई0एम0 पार्टी से श्री टेढ़ई, विकासशील इंसान पार्टी से श्रीमती बबिता, भारतीय राष्ट्रीय कॉग्रेस पार्टी से श्रीमती संजू कन्नौजिया, आजाद समाज पार्टी से श्री साहब सौरभ, के द्वारा नामांकन किया गया तथा आज 04 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया।
इस प्रकार आज विधानसभा भदोही- में 07, ज्ञानपुर में-09, औराई- में 06 प्रत्याशियों सहित कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया तथा आज विधानसभा भदोही- में 02, ज्ञानपुर में-06, औराई- में 04 प्रत्याशियों सहित कुल 12 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र लिया।
सभी नामांकन कक्षों में उपस्थित रिटर्निग आफिसर एवं सहायक रिटर्निग आफिसर के द्वारा नामांकन की कार्यवाही सुनिश्चित की गयी।
प्रेक्षकगण डॉ0 मोहन लाल यादव व डी0 रवि शंकर ने कलेक्टेªट परिसर स्थित नामांकन स्थल सहित जनपद का किया दौरा
०  प्रेक्षकगणों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नामांकन स्थल का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
० नामांकन कक्षों सहित कलेक्टेªट परिसर का भ्रमण कर प्रेक्षकोगणों ने सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण
भदोही। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढ़ग से सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद भदोही में नियुक्त मा0 प्रेक्षकगण भदोही विधानसभा डॉ0 मोहन लाल यादव, मा0 पुलिस प्रेक्षक श्री डी0 रवि शंकर के साथ जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती द्वारा में नामांकन स्थल सहित कलेक्टेªट परिसर सहित नामांकन कक्षों एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। मा0 प्रेक्षकगणों द्वारा नामांकन कक्षों में उपस्थित रिटर्निग आफिसरों से संवाद करते हुए नामांकन प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।
मा0 पुलिस प्रेक्षक डी0 रवि शंकर द्वारा कल देर रात गोपीगंज टोल प्लाजा लाला नगर पर जॉच कर रही स्थैतिक सर्विलांस टीम का औचक निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने नामांकन सुरक्षा व्यवस्था हेतु ड्यूटी में लगाये गये पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।  ड्यूटी में लगे सभी सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया गया कि नामांकन करने वाले प्रत्याशी एवं प्रस्तावकों के अतिरिक्त अन्य कोई बाहरी व्यक्ति नामांकन केन्द्र पर प्रवेश न करें तथा नामांकन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो । नामांकन केन्द्र के अन्दर जाने से पूर्व ड्यूटी में मुस्तैद रह कर सभी की विधिवत चेकिंग कर अन्दर जाने दिया जाये इसके लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए नामांकन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा प्रसारित
शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढ़ग से सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत प्रेक्षकगणों का जनपद भदोही में आगमन
० भदोहीवासी निर्वाचन सम्बन्धित किसी भी शिकायत/सूचना/सेवा/जिज्ञासा/समस्या के समाधान व निस्तारण हेतु मा0 प्रेक्षकगणों से करें व्यक्तिगत/टेलीफोनिक सम्पर्क
० विधानसभा निर्वाचन के संबंध में शिकायत/आपत्ति होने पर कोई भी नागरिक प्रेक्षकगणों से सुबह 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक कर सकेंगे मुलाकात
० आचार संहिता का अक्षरसः पालन एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध
भदोही। 
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट आर्यका अखौरी ने जनपद के सभी नागरिकों को जनपद भदोही के तीनों विधानसभाओं के निर्वाचन सम्बन्धित किसी भी शिकायत/सुझाव/सेवा के दृष्टिगत अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जनपद भदोही में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से नियुक्त प्रेक्षकगणों का राजस्व गेस्ट हाउस ज्ञानपुर में आगमन हुआ है। उन्होंने माननीय प्रेक्षकगणों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 392 भदोही विधानसभा के लिए मा0 प्रेक्षक सामान्य डॉ0 मोहन लाल यादव आईएएस को नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 8765220025 एवं टेलीफोन नम्बर-05414-251310 है। विधानसभा-393 ज्ञानपुर के लिए मा0 प्रेक्षक सामान्य मिस अंजु चौधरी आईएएस को नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 8765281545 एवं टेलीफोन नम्बर-05414-251311 है। 392, 393, 394 विधानसभा के लिए मा0 प्रेक्षक पुलिस श्री डी0 रवि शंकर आईपीएस को नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 8887115744 एवं टेलीफोन नम्बर-05414-250312 है।
सभी  प्रेक्षकगण ज्ञानपुर के अतिथि गृह में चुनाव के संबंध में शिकायत एवं आपत्ति होने पर आम नागरिकों से सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक मिलने का समय निर्धारित किया गया है।
  उन्होंने बताया कि 394-औराई विधानसभा के लिए प्रेक्षक सामान्य डॉ0 टी0जी0 विनय आईएएस को नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 8765735273 एवं टेलीफोन नम्बर-05414-251312 है। 392, 393, 394 विधानसभा के लिए मा0 प्रेक्षक व्यय श्री एन0 संजय गॉधी आईआरएस को नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 8887133826 एवं टेलीफोन नम्बर-05414-250310 है, आज शाम 07ः00बजें तक जनपद भदोही में पहुॅचेगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने भदोही जनपद के सभी सम्मानित मतदाताओं को अवगत कराया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में भदोही जनपद के तीनों विधानसभाओं के निर्वाचन से सम्बन्धित किसी भी शिकायत/सूचना/सेवा/जिज्ञासा/समस्या के समाधान व निस्तारण हेतु मा0 प्रेक्षकगणों से रेवन्यू गेस्ट हाउस ज्ञानपुर व पुलिस प्रेक्षक से पुलिस गेस्ट हाउस पुलिस लाइन में पूर्वान्ह 10ः30 से 11ः30 तक व्यक्तिगत सम्पर्क कर सकते है तथा उनके टेलीफोन नम्बर, मोबाइल पर भी उनसे सम्पर्क कर सकते है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!