विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

कार्यालय का उद्घाटन कर रविदास जयंती में शामिल हुए पूर्व सांसद एवं बसपा प्रत्याशी

अहरौरा (मिर्जापुर)। 

बहुजन समाज पार्टी के मड़िहान विधानसभा के प्रत्याशी एवं जिले के पूर्व सांसद नरेन्द्र कुशवाहा बुधवार को अहरौरा ओवरब्रिज के पास कार्यालय का फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। बसपा प्रत्याशी कार्यालय की उद्घाटन करने के बाद संत रविदास जयंती समारोह में शामिल हुए। संत गुरु रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत पूजन अर्चन किया। अपने सैकड़ों साथियों के साथ शोभायात्रा यात्रा में शामिल हुुुए। इस अवसर पर प्रेम शंकर मौर्य (मिर्जापुर मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी), अलगू राम भारती, नंदलाल भारती, विकास मौर्य, देवा नन्द, हाजी, नगेन्द्र बिंद, गणेश केशरी, देवराज भारती, बुधराम मास्टर, श्यामलाल सोनकर, बंशीधर, मुरली धर यादव, रमाकांत यादव, सुरेंद्र के साथ दर्जनों बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मिर्जापुर कमिश्नरी और मड़िहान तहसील बसपा सरकार की देन: नरेंद्र सिंह कुशवाहा

० अन्य सरकारो के शासन में गरीबों को पट्टा मिलने वाली जमीने ट्रस्टों को दी गयी
मिर्जापुर। 
           मड़िहान विधानसभा के बसपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहाकि मिर्जापुर कमिश्नरी और मड़िहान तहसील सहित गरीबों और सर्व समाज के लिए तमाम योजनाएं बसपा सरकार की देन रही हैं। कानून व्यवस्था हो या सरकारी कामकाज के तौर तरीके। सब का सिस्टम बदल चुका है। यह बातें कुशवाहा ने विस क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान कही।
         उन्होंने कहाकि गरीबों को जो पट्टे मिले हैं, उस पर तमाम लोगों को कब्जा नहीं मिल सका है। और तो और अब ट्रस्ट को थोक के भाव में जमीने दे दी जा रही है। एक एक ट्रस्ट को दी गयी जमीन सैकडों सैकड़ो को पट्टे आवंटित हो सकते थे, लेकिन सर्वहारा समाज के साथ बहन जी के बाद की सरकारे धोखा कर रही है। हम सर्व समाज की बात करते है और लेकर चलते है। सांंसद के रुप मे मेरे कार्यकाल को जनता ने देखा है महसूस किया है।
कहाकि जनता का सहयोग समर्थन और आशीर्वाद इसी तरह मिलता रहा, तो मड़िहान विधानसभा के अंतिम गांव ही नहीं, अंतिम व्यकति तक जनकल्याण योजना का लाभ दिलाने के साथ ही जल, जंगल, जमीन, जानवर और जन सरोकार के लिए ये कदम नित निरंतर आगे बढ़ेंगे। बुधवार को उन्होंने मड़िहान तहसील मुख्यालय पहुंचकर अधिवक्ताओं और वादकारियों से मुलाकात कर आशीर्वाद मांगा।  इस दौरान आजाद कुंवर सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!