विधानसभा चुनाव 2022

प्रेक्षकों द्वारा नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

० प्रेक्षकगणों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कलेक्टेªट परिसर स्थित नामांकन स्थल सहित जनपद का किया दौरा

० नामांकन कक्षों सहित कलेक्टेªट परिसर का भ्रमण कर मा0 प्रेक्षकोगणों ने निर्वाचन प्रक्रिया, व्यय एवं सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

भदोही।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढ़ग से सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद भदोही में नियुक्त प्रेक्षकगणों भदोही विधानसभा हेतु डॉ0 मोहन लाल यादव आईएएस, ज्ञानपुर विधानसभा हेतु अंजु चौधरी आईएएस, औराई विधानसभा हेतु डॉ0 टी0जी0 विनय आईएएस, 392, 393, 394 विधानसभा हेतु व्यय प्रेक्षक एन0 संजय गॉधी आईआरएस, पुलिस प्रेक्षक श्री डी0 रवि शंकर आईपीएस सहित सभी प्रेक्षक कल 16 फरवरी शाम तक आगमन के पश्चात् अधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात/सामान्य परिचय कर जनपद के निर्वाचन सम्बन्धित जानकारी ली।

आज नामांकन के अन्तिम दिन सभी प्रेक्षक अपने-अपने विधानसभाओं के रिटर्निग आफिसर एवं जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के साथ में कलेक्टेªट परिसर सहित नामांकन कक्षों, डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर, निर्वाचन नियत्रंण कक्ष एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
भदोही विधानसभा प्रेक्षक डॉ0 मोहन लाल यादव आईएएस ने रिटर्निग आफिसर अश्वनी कुमार पाण्डेय के साथ, ज्ञानपुर विधानसभा प्रेक्षक अंजु चौधरी आईएएस ने रिटर्निग आफिसर योगेन्द्र कुमार, औराई विधानसभा प्रेक्षक डॉ0 टी0जी0 विनय आईएएस ने रिटर्निग आफिसर चन्द्रशेखर के क्रमशः नामांकन कक्ष में बैठकर नामांकन प्रक्रिया की निगरानी करते हुए उपस्थित निर्वाचन प्रपत्र पंजिका एवं नामांकन पंजिका सहित अन्य प्रपत्रों का गहनता से निरीक्षण किया।

पुलिस प्रेक्षक डी0 रवि शंकर द्वारा गोपीगंज टोल प्लाजा लाला नगर पर जॉच कर रही स्थैतिक सर्विलांस टीम का औचक निरीक्षण करते हुए जनपद में सुचारू ढ़ग से कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कई स्थलों का निरीक्षण कर निर्वाचन परिस्थितियों का अवलोकन करते हुए पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ड्यूटी में लगाये गये सभी पुलिस बलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

तीनों विधानसभा के व्यय प्रेक्षक एन0संजय गॉधी ने तीनों विधानसभाओं से सम्बन्धित व्यय प्रपत्रों का गहनता से अवलोकन किया तथा निर्वाचन व्यय एवं अनुवीक्षण सेल, लेखा टीम सहित उड़नदस्ता टीम तथा स्थैतिक निगरानी टीम द्वारा अब तक की गई कार्यवाहियों एवं जब्त नगदी एवं लीकर के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने लखनो तिराहे पर उड़नदस्ता टीम के साथ निर्वाचन कार्यवाहियों का अवलोकन किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!