मिर्जापुर।
विधानसभा सामान्य निवार्चन-2022 के दृष्टिगत आज जनपद के 5 विधानसभाओं में विभिन्न उम्मीदवारों के द्वारा दाखिल किये गये नामाकंन प्रपत्रो सम्बन्धित रिटनिर्ंग आफिसर के द्वारा जाॅच की गयी। जाचोपरान्त 05 विधानसभाओं में कुल 21 उम्मीदवारो का नामाकंन प्रपत्र निरस्त किया गया तथा कुल 61 उम्मीदवारों का नामाकंन प्रपत्र वैध पाया गया।
रिटनिर्ंग आफिसर 395-छानबे के द्वारा बताया गया कि विधानसभा छानबे अन्तगर्त अन्तगर्त कुल 14 उम्मीदवारों कें द्वारा नामाकंन किया गया था जिसमें मुन्ना लाल, कन्हई, राधिका देवी, राजकुमार तथा अजुर्न सहित कुल 05 का नामाकंन प्रपत्र में कमियों के कारण पत्रार् निरस्त किया गया। इसी प्रकार 396-मीरजापुर विधानसभा के रिटनिर्ंग आफिसर के द्वारा बताया गया कि कुल 17 उम्मीदवारों के द्वारा नामाकंन किया गया था जिसमें विजय कुमार, सुरेश चन्द्र तथा चन्द्र विजय सहित कुल 03 का नामाकंन प्रपत्र निरस्त किया गया।
397-मझवा विधानसभा के रिटनिंर्ग आफिसर के द्वारा बताया गया कि कुल 19 उम्मीदवारो के द्वारा नामाकंन किया गया था जिसमें दामोदर मौयर्, सोहन लाल, श्याम लाल, सुनील तथा श्याम लाल कुल 05 नामाकंन प्रपत्र निरस्त किया गया। 398-चुनार में कुल 13 उम्मीदवारो के द्वारा नामाकंन किया गया था जिसमें सुशीला देवी, सुनीता देवी, तथा राम राज सिंह पटेल सहित कुल 03 लोगो का नामांकन प्रपत्र निरस्त किया गया। 399-मड़िहान विधानसभा के रिटनिंर्ग आफिसर के द्वारा बताया गया कि कुल 19 उम्मीदवारो के द्वारा नामाकंन प्रपत्र भरा गया था जिसमें जाचोपरान्त जगदीश, अरविन्द राणा, सुरेश प्रसाद, सागर पटेल तथा दिनेश पाल सहित 05 लोगो का नामाकंन प्रपत्र निरस्त किया गया।