मीरजापुर।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक प्रदीप कुमार विश्वास एवं प्रशान्त कुमार ने जिला पंचायत सभागार में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारो एवं विभिन्न राजनैतिक दल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्वाचन में व्यय विवरण के बारे में जानकारी दी।
उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुसार ही आय व्यय का विवरण, निर्धारित प्रारूप पर भरकर उपलब्ध कराया जाय। ताकि निष्पक्ष चुनाव एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराया जा सकें। बैठक में बताया गया कि निर्वाचन व्यय रजिस्टर भरे जाने एवं उसके नियमो के बारे में भी जानकारी दी गयी। यह भी बताया गया कि व्यय विवरण के लिये जिस प्रारूप पर भरकर देना है।
यह भी बताया कि परिणाम की घोषणा के बाद अनुसूची भाग 1, 2, 3 एवं 4 भरकर देना होगा। प्रत्याशियो एवं राजनैतिक दलो के द्वारा भरे जाने वाले प्रारूनो के बारे में जानकारी दी गयी। बताया गया कि सभी व्यय का परीक्षण निर्धारित 03 तिथियों में भी कराना भी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य कोषाधिकारी राज कुमार गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर अश्वनी कुमार सिंह के अलावा सभी राजनैति दल के पदाधिकारी उपस्थित रहें।