0 ‘डीघ ब्लाक में गुंजे-भदोही 90 के पार
देश में मजबूत होगा लोकतंत्र, ‘मतदान करना ही मूलतंत्र-स्वीप प्रभारी
0 मतदान निमंत्रण पत्र द्वारा ‘‘घर-घर अलख जगाना है, वोट डालने जाना है’’ पर बल
भदोही।
स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी स्वीप भानु प्रताप सिंह ने अभिनव प्रयोग के रूप में हर मतदाता, हर घर, हर गांव द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जनपद के सभी 6 विकासखंड के ग्राम प्रधानों से संवाद कार्यक्रम में आज डीघ विकास खण्ड सभागार में उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों को निमंत्रण/अपील पत्र दिया।
मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने प्रधानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सबकी भागीदारी से ही देश मजबूत बनता है। मतदान रूपी यज्ञ में मत रूपी आहूति सभी मतदाता अनिवार्य रूप से दे, देश में स्वतंत्रा के साथ ही हमें मत देने का अधिकार मिला यह हमारा कर्तव्य भी है कि देश के लोकतांत्रिक विकास में अपनी भागिदारी सुनिश्चित करें। प्रदेश के इस निर्वाचन उत्सव में सभी युवा, महिला, बुर्जुग, दिव्यांग शत्-प्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग करें। आपका एक-एक मत देश के प्रगति एवं संचालन में महत्वपूर्ण है। आप एक-एक मत ही पूरे जनपद के मतदाता सूची तैयार करता है। ग्राम पंचायत के अध्यक्ष व प्रथम नागरिक के रूप में आपका विशेष दायित्व है।
इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा पोस्टल बैलट से 80 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन तथा कोविड-19 से पीड़ित व्यक्तियों के मतदान हेतु वैकल्पिक सुविधा भी दी गई है मत देयस्थलों पर आसक्त व दिव्यांग जनों हेतु सभी तरह की सुविधाएं यथा – सहायक, बीएलओ हेल्पडेस्क, व्हील चेयर व रैम्प शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की दिशा में कदम के रूप में प्रदान की गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी बालेशधर द्विवेदी ने कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग कर हम अपने निर्वाचन क्षेत्र की दिशा व दशा तय करते है। पंचायती राज व्यवस्था में प्रधान गॉव का प्रथम नागरिक है। इसलिए यह उसकी नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने गॉव के सभी मतदाताओं का मताधिकार कराते हुए गॉव को शत्-प्रतिशत मतदान युक्त बनाएं।
गॉव के विकास से ही शहर/प्रदेश/देश का विकास होता है। गॉव के एक-एक मतदाताओं के मत से जनपद के विकास के नई अवसंरचना का निर्माण होगा। आपका एक एक वोट आपके हक/कर्तव्य/दायित्व का प्रतिमान है उन्होंने प्रधानों से कहा कि आपके गांव के जो मतदाता आजीविका हेतु अन्य जिले या राज्यों में गए हैं उनको आप मतदान हेतु टेलीफोन कर अवश्य बुलाकर उनका मतदान सुनिश्चित कराएं। इस लोकतंत्र के पर्व में आप सभी अपने मतों के साथ ही साथ अपने परिवार, गांव, समुदाय, समाज के लोगों को भी मताधिकार अवश्य सुनिश्चित कराएं।
खण्ड विकास अधिकारी डीघ ने सभी का आभार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोग शामिल हो उन्होंने प्रधानों को प्रेरित करतेह हुए कहा कि ग्राम पंचायत के सभी महिला, युवक, दिव्यांग व वृद्धजनों को आप द्वारा नेतृत्व प्रदान किया जाता रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप मतदान के इस महाकुंभ में अपना योगदान देते हुए हर संभव सहयोग प्रदान कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में अपने महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन करेंगे।
कार्यक्रम में डिस्टिक मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार सिंह, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर (स्वच्छ भारत) सरोज पांडेय, एडीओ पंचायत सहित पंचायत सहायक, ग्राम प्रधान एवं जनता उपस्थित रही ।