कछवां/मीरजापुर।
मझवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत के गढ़ौली धाम में ओएस बालकुन्दन फाउंडेशन की ओर से तीन दिवसीय महायज्ञ के बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। ओएस बालकुन्दन फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील ओझा द्वारा राष्ट्र कल्याण हेतु गौ गंगा गौरी शंकर की महत्ता को आत्मसात करते हुए तीन दिवसीय महायज्ञ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महायज्ञ के तीसरे दिन मंगलवार को मुख्य अतिथि पूजनीय रमेश भाई ओझा द्वारा गौरी शंकर मंदिर एवं कुंदन फाउंडेशन कामधेनु मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं भंडारा संपन्न कराया गया। जहां सुबह प्राण प्रतिष्ठा पूजन मुख्य अतिथि रमेश भाई ओझा द्वारा पुणार्हूति व महायज्ञ महाआरती के बाद प्रसाद वितरण के पूर्व तीनों दिन सुबह से शाम तक परिक्रमा भी कार्यक्रम नियोजित कर संपन्न किया गया।
इसी क्रम में गौ गंगा गौरी शंकर संकल्प के तहत 108 फीट ऊंची प्रतिमा गौरी शंकर मंदिर का स्थापना ओयस बालकुंदन फाउंडेशन काशी क्षेत्र के द्वारा किया जा रहा है। जहां पर धार्मिक स्थल का प्रचलन प्राथमिकता रहेगी। और धर्म के प्रति लोगों की आस्था जुड़ी है इस फाउंडेशन के तहत राधा कृष्ण गौशाला एवं अन्य कई धार्मिक स्थलों का यहां पर लोकार्पण और प्राण प्रतिष्ठा किया गया है। जिसके निमित्त इस कार्यक्रम को महायज्ञ के माध्यम संपन्न किया गया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि रमेश भाई ओझा के द्वारा महायज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न किया गया। जो युगो युगो तक इस धार्मिक स्थल का प्रचलन एव इतिहास साक्षी रहेगा। वही कर्नाटका के धरती से चलकर पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश सेट्टर भी उपस्थित हुए। और धार्मिक स्थल को देखकर आप भी धर्म के प्रति ओयश बालकुंदन फाउंडेशन को अपना मार्गदर्शन दिया।
इसी क्रम में उपस्थित उत्तर प्रदेश के सह मौजूद काशी क्षेत्र के चुनाव सह प्रभारी सुनील ओझा मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया। और ओ यस बाल कुंदन फाउंडेशन की ओर से सभी को धन्यवाद ज्ञापन भी दिया। और सुनील ओझा ने बताया कि प्रयागराज और काशी के मध्य भदोही जिले में स्थित सीता समाहित स्थल के बाद गौ गंगा गौरी शंकर धाम गढ़ौली एक धार्मिक स्थल ही नही धार्मिक स्थल का हब बनेगा। जिसमें हम सभी को एक धर्म के प्रति जागरूकता प्रदान होगी।
इसी क्रम में उपस्थित तमाम जनता जनमानस का सहयोग रहा और इस क्षेत्र का विकास होगा तमाम यहां पर एरिया का विकास होगा और नौकरी चाकरी धंधा का भी विकास होगा। उक्त अवसर पर में उपस्थित प्रदेश सह मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, काशी क्षेत्र से आशीष सिंह, विनीत सिंह, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दुबे, श्याम बिहारी पटेल, वैश्य समाज के मझवां विधानसभा अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता,अमरेश केशरी,अजय केशरी, राहुल दुबे समेत तमाम जनता जनमानस उपस्थित रहे।