विधानसभा चुनाव 2022

मिर्जापुर मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी का अभिनव प्रयोग

’7 मार्च 2022 को विधानसभा सामान्य निर्वाचन में अनिवार्य रूप से करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग’’ विषयक शपथ पत्र छात्र-छात्राओ द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा गया

मीरजापुर। 

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा एक अभिनव प्रयोग किया गया था जिसमें जिलाधिकारी द्वारा मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के दृष्टिगत विशेष कर पिछले निर्वाचन में 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले ग्राम सभाओं के प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओ को दिया गया था जिसमें ’’ 07 मार्च 2022 को विधानसभा सामान्य निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करंेगे तथा अपने सगे सम्बन्धियों, मित्रो व पड़ोसियो को भी वोट डालने के लिये प्रेरित करेंगे’’। विषयक शपथ पत्र पर जनपद के विभिन्न स्कूलो के 50 हजार छात्र-छात्राओ को दिया गया था।

विभिन्न स्कूलो के छात्र-छात्राओं के द्वारा अपने अभिभावको से इस शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कराकर आज कतिपय प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओ के द्वारा कलेक्ट्रेट पहुॅचकर जिलाधिकारी को शपथ पत्र दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओ की सराहना करते हुये कहा कि 07 मार्च 2022 मतदान के दिन अपने अभिभावको को बूथ पर जाने के लिये प्रातः काल अवश्य प्रेरित करे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री अमरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला बंेसिक शिक्षा अधिकारी श्री गौतम प्रसाद उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!