0 धर्म, जाति, लोभ, प्रलोभन से ऊपर उठकर करे मतदान, सोशल मीडिया के अफवाहो से रहे दूर
मतदान में गडबड़ी फैलाने वालो के विरूद्ध शक्ति से निपटा जायेगा: पुलिस अधीक्षक
0 जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ग्राम बरैनी व कटका में चैपाल लगाकर शान्तिपूणर् मतदान
के लिये ग्रामीणो को किया आगाह
मीरजापुर।
विधानसभा सामान्य निवार्चन-2022 का शांतिपूणर् एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा तहसील सदर, थाना कछवां क्षेत्रान्तगर्त स्थित प्राथमिक विद्यालय कटका, उच्च प्राथमिक विद्यालय बरैनी, प्राथमिक विद्यालय बरैनी व संस्कृत विद्यालय बरैनी में आमजन एवं गणमान्य लोगो के साथ बैठक की गई । बैठक के दौरान दिनांक 07 माचर् 2022 को सातवें चरण में जनपद में होने वाले विधानसभा सामान्य निवार्चन-2022 के दौरान आमजन को मतदान केन्द्रो पर पहुंचकर निभीर्क होकर, निष्पक्ष रूप से अधिक से अधिक अपने-अपने मतो का प्रयोग करने तथा कोविड गाइडलाइन्स का अनुपालन करने की अपील की गई। जिलाधिकारी ने ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुये कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा यदि किसी प्रकार की लालच/प्रलोभन देकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाता है तो उसकी सूचना अपने नजदीकी थाने अथवा सम्बन्धित रिटनिंर्ग आफिसर को दें।
जिलाधिकारी ने कहा कि धमर्, जाति, लोभ, प्रलोभन से ऊपर उठकर निडर होकर मतदान करें। जिला प्रशासन आपके साथ है ग्रामीण भी निष्पक्ष एवं शान्तिपूणर् मतदान के लिये अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होने कहा कि गाॅव में जो भी हिस्ट्रीशीटर है वे अपने घरो से निकलकर अपना मतदान करने के बाद घर में ही रहे।
प्राथमिक विद्यालय बरैनी में चैपाल में ग्रामीणो एवं थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि गाॅव में कोई हिस्ट्रीशीटर एवं गुण्डाएक्ट के मामले नही हैं। प्राथमिक विद्यालय पर दो मतदेय स्थल बनाये जाते है जिसमें लगभग 2200 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय बरैनी एवं संस्कृति विद्यालय बरैनी में क्रमशः दो- दो मतदेय स्थल बनाये जाते है जहाॅ क्रमशः तीन-तीन हजार मतदाता अपने मताधिकार प्रयोग करते हैं। प्राथमिक विद्यालय कटका, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में चार बूथ बनाये जातै है। जिसमें 4916 मतदाता अपने मताधिकार प्रयोग करते हैं।
ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि ग्राम कटका में विगत कई वषोर् से किसी प्रकार कोई विवाद नही हुआ हैं। ग्राम कटका में 03 हिस्ट्रीशीटर तथा एक व्यक्ति गुण्डाएक्ट में वांछित हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक लोग अपने घरो से निकलकर मताधिकार का प्रयोग करे यह मौका 05 वषर् में एक बार आता है सभी लोग वोट डालने के बाद सीधे अपने घर को जाये मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी प्रकार का भीड़ व किसी पाटीर् के द्वारा बूथ आदि नही बनाया जायेगा। उन्होने कहा कि गाॅव के विकास के लिये अच्छे उम्मीदवार को चुनने के लिये सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि मतदाता सूची में नाम होने के बाद भी यदि कोई व्यक्ति किन्ही कारण से अपना वोटर आई0डी0 नही ला पाया है तो निवार्चन आयोग द्वारा अन्य 11 परिचय पत्र दिखाकर वोट डाल सकता है परन्तु राशन काडर् परिचय पत्र के रूप में मान्य ही होगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बनाये जा रहे मतदेय स्थल कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा कक्ष के छात्र-छात्राओ से गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली गयी।
उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने तीनो मतदान केन्द्रो पर ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुये कहा कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिये प्रत्येक व्यक्ति मतदान करे तथा ग्राम प्रधान वोट प्रतिशत को बढाने के लिये सभी ग्रामीणो को वोट डालने के लिये जागरूक करें। उन्होने कहा कि कतिपय लोगो के द्वारा अवैध शराब वितरण के साथ ही अन्य प्रलोभन दिये जाते है शराब जहरीली भी हो सकती है जिसके प्रयोग से जान का खतरा भी बना रहता हैं। उन्होने कहा कि ऐसे किसी हरकत की सूचना पर पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है तथा सम्बन्धित के विरूद्ध गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर, सम्पत्ति कुकीर् आदि की कायर्वाही की जायेगी। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालो से बचे ऐसे लोगो के भी निगरानी की जा रही है अफवाह फैलाने वाले विरूद्ध कड़ी कायर्वाही की जायेगी।
इस अवसर पर तहसीलदार सदर फूलचन्द, थानाध्यक्ष कछवां मय पुलिस बल तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।