विधानसभा चुनाव 2022

भेज रही हूं स्नेह निमंत्रण मतदाता तुम्हें बुलाने को, 7 मार्च 2022 को भूल न जाना मतदान को आने को: जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी

0 जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने जारी किया मतदाता अपील पत्र

भदोही।  मतदान प्रतिशत बढ़ाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने कालीन नगरी के सभी मतदाताओं को अपील/ निमंत्रण पत्र जारी किया।
लोकतंत्र जनता का शासन है । लोकतांत्रिक देश का आधार मतदान होता है । मतदान के लिये न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित है भारत में रहने वाले प्रत्येक नागरिक चाहें वह किसी भी जाति , धर्म अथवा सम्प्रदाय से संबंधित है को वोट डालने का अधिकार है मजबुत लोकतंत्र के निर्माण में महिला मतदाताओं की अहम भूमिका है वोट डालना न केवल हमारा संवैधानिक अधिकार है बल्कि कर्तव्य भी है ।

प्रायः देख गया है कि वोट देने के अधिकार के -प्रति लोग उदासीन होते हैं । इस कारण सरकार के गठन में सबकी भागीदारी नहीं हो पाती। आप अवगत है कि सप्तम चरण के अन्तर्गत जनपद – भदोही में अवस्थित 392 – भदोही , 393 – ज्ञानपुर व 394 – औराई ( अ 0 जा ) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये 07 मार्च , 2022 को मतदान सम्पन्न होगा ।
मैं सभी पुरुष , महिला , युवा मतदाताओं एवं विशेष रूप से दिव्यांगजन तथा बुजुर्ग मतदाताओं से विनम्र अपील करती हूँ कि दिनांक 07 मार्च , 2022 को मतदान के दिन सभी कार्यों को छोड़कर मतदान को सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी समझते हुये देश के प्रति निष्ठा व अपने कर्तव्य को ध्यान में रखकर निर्भीक होकर बिना किसी डर व प्रलोभन के अपने बहुमूल्य वोट को डालकर लोकतंत्र की गरिमा को अक्षुण्ण बनाये रखने में अपना अमूल्य योगदान दे।

जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर स्वस्थ्य एवं शान्तिपूर्ण मतदान के लिये सुरक्षा के सभी प्रबन्ध किये गये है ।
मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आपके सहयोग से जनपद में मतदान प्रतिशत में बढोत्तरी अवश्य होगी तथा विधान सभा सामान्य निर्वाचन -2022 में कोई भी मतदाता मत देने से वंचित नही होगा । स्मरण रहे ! हमारा जनतन्त्र प्रत्येक जन से बनता है , मतदान कर जनतन्त्र को चरितार्थ करें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!