0 मतदेय स्थल के अन्दर अभिकर्ताओ को भी मोबाइल ले जाना वर्जित -जिला निर्वाचन अधिकारी
0 सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही -पुलिस अधीक्षक
0 कानून को अपने हाथ में न लेकर किसी गडबड़ी की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दे तत्काल होगी कार्यवाही -पुलिस अधीक्षक
0 जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिक विद्यालय गौरा एवं बिहसड़ा में चैपाल लगाकर निर्भीक एवं निष्पक्ष मतदान करने की अपील
मीरजापुर।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 का शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरा छानबे व अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय बिहसडा कलां छानबे में आमजन एवं गणमान्य लोगो के साथ बैठक की गई । बैठक के दौरान 07 मार्च 2022 को जनपद में होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान आमजन को मतदान केन्द्रो पर पहुंचकर निर्भीक होकर, निष्पक्ष रूप से अधिक से अधिक अपने-अपने मतो का प्रयोग करने तथा कोविड गाइडलाइन्स का अनुपालन करने की अपील की गई ।
उपस्थित ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी निर्वाचन में किसी भी धर्म जाति से ऊपर उठकर बिना किसी लालच, प्रलोभन के मतदान करे। उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का मत अमूल्य है किसी तरह के लालच में न आकर ऐसे व्यक्ति के पक्ष में मतदान करे जो गाॅव व क्षेत्र का विकास कर सकेें। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव में कतिपय लोगो के द्वारा शराब, साड़ी व अन्य उपहार का वितरण किया जाने की शिकायते प्राप्त होती है ऐसे प्रलोभन में कोई मतदाता न आये ऐसे लोगो के विरूद्ध प्रशासन के द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है फिर भी यदि कही ऐसी पार्टिया व दावत हों रही हो तो कोई भी व्यक्ति उसका फोटो व वीडियो बनाकर सी-विजिल एप पर भेजकर सूचना दे सकता हैं। प्रशासन द्वारा 100 मिनट के अन्दर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि वितरित की जाने वाली शराब जहरीली हो सकती है जिसके पीने से व्यक्ति को अपनी जान भी गवाना पड़ सकता है ऐसे किसी भी लालच में न आये अपने घर से निकलकर अपने बूथ पर निष्पक्ष निडर होकर मतदान करे तथा मतदान के बाद सीधे अपने घरो पर जाये उन्होने कहा कि मतदान सूची जिस व्यक्ति का नाम है वही मतदान कर सकता है मतदान के लिये यदि किन्ही कारण से वोटर आई0डी0 नही है तो मतदाता अपने साथ निर्वाचन आयेाग द्वारा मान्य 12 अन्य विकल्प में से कोई एक पहचान दिखाकर मतदान कर सकता है परन्तु राशन कार्ड पहचान के लियेे मान्य नही होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष मतदान के लिये अभिकर्ता अपने कतव्र्यो का बूथ के अन्दर निष्पक्ष रूप से निर्वहन करे किसी अभिकर्ता के द्वारा मतदेय स्थल के अन्दर मोबाइल ले जाना प्रतिबन्धित होगा। उन्होने कहा मतदान की गोपनीय भंग करना अपराध की श्रेणी में आता है यदि कोई व्यक्ति मत देते समय मतदान की गोपनीयता भंग करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जोयगी। उन्होने कहा कि यदि किसी के द्वारा किसी कमजोर व्यक्ति को वोट डालने मना करता है या अपने पक्ष में वोट डालने के लिये प्रेरित करता है तो ऐसे लोगो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी सभी मतदाता निष्पक्ष व निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होने कहा कि किसी भी गडबड़ी व घटना की शिकायत कंट्रोल रूम नम्बर 1950 एवं 112 पुलिस के नम्बर पर भी किया जा सकता हैे।
उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव आचार संहिता का उल्घन करने वाले व सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार प्रसार करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की हिदायत दी गयी। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया के अफवाहो से बचे। उन्होने कहा कि निष्पक्ष मतदान कराने के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग द्वारा पर्याप्त अधिकार प्रदान किया गया है किसी के द्वारा किसी स्तर पर गउबड़ी या चुनाव में खलल डालने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि सवंेदनशील मतदान केन्द्रो पर पैरामिलिट्री फोर्स, पी0ए0सी0 व सिविल पुलिस के अलावा अन्य फोर्स भी लगाये जायेंगे।
ग्राम सभा गौरा में थानाध्यक्ष जिगना द्वारा बताया गया कि लगभग 24 हजार जन संख्या वाले इस गाॅव में प्राथमिक विद्यालय प्रथम मतदान केन्द्र पर 03 बूथ 359, 360, 361 बनाये जाते है जिस पर लगभग 1300 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। बताया गया कि 22 लाइसेंस धारको में थाने पर 18 लोगो का जमा कराया गया है 01 शस्त्र भदोही थाना में जमा है तथा 02 व्यक्ति बाहर रहते है जिन्हे पत्राचार किया गया। 01 व्यक्ति के द्वारा शस्त्र क्रय नही किया गया है जिसे जिलाधिकारी द्वारा कहा कि शस्त्र न क्रय करने वाले का लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही करें। गाॅव में एक व्यक्ति हिस्ट्रीशीटर तथा 107, 116 के तहत 03 पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं। 42 व्यक्ति पाबन्द किये गये है। गाॅव में चिहिन्त आवंछित तत्वो की संख्या 58 हैं। इसी प्रकार गौरा गाॅव के ही चन्द्रशेखर आजाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर 04 बूथ बनाये जाते है यथा बूथ संख्या 362, 363, 364 एवं 365 जिस पर 1875 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। प्राथमिक विद्यालय स्थित परमानपुर में 03 बूथ यथा 366, 367 एवं 368 बनाये जाते है जिस पर 1675 मतदाताओ के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाता हैं। थानाध्यक्ष जिगना द्वारा बताया गया कि ग्रामसभा बिहसड़ा कला के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय पर 04 बूथ यथा 444, 445, 446 एवं 447 बनाये गये है जहाॅ पर 3905 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। गाॅव में 10 शस्त्र में 07 जमा करा लिये गये है 02 व्यक्ति बाहर जिन्हे पत्राचार किया गया हैं। 02 व्यक्ति हिस्ट्रीशीटर है जिन एक के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही भी की गयी हैं। पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिक विद्यालय के कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लालगंज, थानाध्यक्ष जिगना मय पुलिस बल तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज महुवरिया मीरजापुर में दिनांक 23.02.2022 से 26. 02.2022 तक प्रदान किया जा रहा है। आज दिनांक 24.02.2022 को 2600 मतदान अधिकारी के सापेक्ष कुल 33 मतदान अधिकारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। उक्त अनुपस्थित मतदान अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 25.02.2022 को राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज मीरजापुर में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें संबंधित मतदान अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया जाता है तो उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 एवं भारतीय दंड संहिता के अध्याय 9 ए में प्राविधानित विधान के अन्तर्गत जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधिक कार्यवाही के साथ-साथ विभागीय कार्यवाही हेतु संबंधित विभागाध्यक्ष को पत्र प्रेषित कर दिया जायेगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित मतदान अधिकारी का होगा। आज के दिन में 150 मतदान अधिकारी को कोविड-19 का वैक्सीनेशन कराया गया जिसमें 141 बूस्टर डोज है 1063 अधिकारी को आयुष किट भी उपलब्ध करायी गयी।
निर्वाचन में छोटी-छोटी शिकायतो का लिया जाय संज्ञान
0 पोलिंग पार्टियो को दी जाने वाली स्टेशनरी में उपलब्ध रहे समस्त सामाग्री
0 सोशल मीडिया के प्लेटफार्म को भली भाति किया जाय चेकिंग -मण्डलायुक्त
0 निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव के लिये उप पुलिस अधीक्षक व उप जिला मजिस्ट्रेट रात्रि में भ्रमण कर गाड़ियो की करे गहन चेकिंग -उप पुलिस महानिरीक्षक
0 मण्डलायुक्त ने कलेक्टेट में बैठक कर निर्वाचन की तैयारियो की बिन्दुवार की समीक्षा
0 जिलाधिकारी ने तैयारियो के बारे में दी विस्तृत जानकारी
मीरजापुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री आर के भरतद्वाज ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक श्रीलक्ष्मी वीएस, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल एवं अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे/प्रभारी अधिकारी एम0सी0एम0सी0 श्री अमरेन्द्र कुमार वर्मा सहित अपर पुलिस अधीक्षक श्री संजय वर्मा, श्री महेश कुमार अत्री व सभी उप जिला मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं निर्वाचन प्रभारी अधिकारियो के साथ बैठक कर निर्वाचन के तैयारियो की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान मण्डलायुक्त ने निर्वाचन के प्रत्येक बिन्दुओ पर जानकारी प्राप्त करते हुये सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि निर्वाचन के दौरान छोटी-छोटी शिकायतो का भी संज्ञान लेतेे हुये उस पर निगरानी रखी जाय। उन्होने कहा कि पोलिंग पार्टियो के रवानगी के समय दिये जाने वाले स्टेशनरी पैकेट में रखे सामानो को भली भाति जाॅच अवश्य कर ले तथा यह सुनिश्चित कर लें कि पैकेट में सभी सामाग्री उपलब्ध है। उन्होने कहा कि ग्राम स्तरीय सूचनाओ को एकत्र करने के लिये थाना सर्किल स्तर पर चैकीदारो की भी बैठक कर उन्हे निर्वाचन कार्य में जोड़ा जाये। उन्होने कहा कि चैकीदार हमारे महत्वपूर्ण कड़ी है। निर्वाचन कार्य में गाॅव स्तर पर विवाद व अन्य सूचना के लिये महत्वपूर्ण साबित होंगे। उन्होने कहा कि पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल एवं मतगणना स्थल पर बेहतर पार्किंग व्यवस्था की जाय ताकि जान की स्थिति उत्पन्न न होने पाये। मण्डलायंुक्त ने कहा कि संवेदनशील अतिसंवदेनशील बूथो पर विशेष निगरानी रखी जाय तथा वहाॅ पर भ्रमण कर ग्रामीणो से वार्ता करते हुये समन्वय स्थापित किया जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि बेहतर निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से लोकतंत्र का महापर्व सम्पन्न कराने के लिये सभी लोग टीम भावना से कार्य करे ताकि प्रदेश में जनपद एक अच्छा कीर्तिमान स्थापित करे।
इसके पूर्व मण्डलायुक्त, उप पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियो के साथ राजकीय पालीटेक्निक बथुआ पहुॅच कर पोलिंग पार्टियो, रवानगी स्थल, स्टेशनरी वितरण, वाहन पार्किंग सहित मतगणना कक्ष, स्ट्रांग रूम आदि का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।
उप पुलिस महानिरीक्षक श्री आर0 के0 भरतद्वाज ने कहा कि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म को भली भाति मानिटरिंग किया जाय ताकि कही से किसी प्रकार के अफवाह न फैलने पाये। उन्होने कहा किमण्डल के अन्य जनपद की अपेक्षा मीरजापुर में अच्छी तैयारी की गयी है परन्तु आने जाने वाले वाहनो की चेकिंग हुआ है रिकवरी अवैध शराब परिवहन की चेकिंग आदि में और प्रगति लाने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि पार्टी रवानगी एवं मतगणना स्थल पर जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाये इसके लिये रूट डायवर्जन कर लिया जाय। पार्टी रवानगी वाहनो के पार्किंग एवं उस पर नम्बरिंग व्यवस्था तथा रूट चार्ट की तैयारी पहले से सुनिश्चित कर ली जाय। बाहर से भारी संख्या में सी0आर0पी0एफ0, पी0ए0सी0, होमगार्ड तथा सिविल पुलिस आ रहे हैं उनके रूकने तथा वहाॅ पर आवश्यक व्यवस्थायें कराने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। श्री भरजद्वाज ने कहा कि गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर, हिस्ट्रीशीटर, 107, 116 तथा अन्य अपराधो में संलिप्त व्यक्तियो पर कड़ी निगरानी रखी जाय यदि आवश्यकता हो तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जाय। उन्होने कहा कि शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिये सभी व्यवस्थाये सुनिश्चित कर ली जाय। कही पर किसी स्तर पर लापरवाही बरतने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में कुल 1891042 मतदाता है जिनमें से 992400 पुरूष एवं 898512 महिला, 130 अन्य मतदाता हैं तथा 13413 दिव्यांग मतदाता हैं। उन्होने बताया कि जनपद में कुल 1336 मतदान केन्द्र एवं 2268 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। उन्होने बताया कि निर्वाचन कार्य को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत 21 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 145 सेक्टर मजिस्ट्रेटो की तैनाती की गयी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि जनपद में 175 क्रिटिकल मतदान केन्द्र एवं 336 क्रिटिकल मतदान बूथ तथा 67 वल्नरेबल हेलमेट बूथ चिहिन्त किये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता का सुचारू रूप से संचालन कराने हेतु जनपद में विधानसभा स्तर पर टीमो का गठन किया गया हैं। जिसमें सभी विधानसभाओ को मिलाकर 30 एम0सी0सी0 टीम एक मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति, 15 उड़नदस्ता टीम, 45 स्थायी निगरानी टीम बनायी गयी हैं। उन्होने बताया कि सभी क्रिटिकल बूथो पर माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति के साथ बेवकास्टिंग की भी व्यवस्था की गयी हैं। उड़नदस्ता टीम, स्थायी निगरानी टीम तथा एम0सी0सी0 टीम अपने क्षेत्रो में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि सभी बूथो पर शौचालय, पेयजल, रैम्प सहित अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित करा ली गयी हैं। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा उप जिला मजिस्ट्रेटो के द्वारा सभी बूथो का भ्रमण कर व्यवस्थाओ का निरीक्षण भी करा लिया गया हैं। उन्होने कहा कि ई0वी0एम0 मशीनो पोलिंग पार्टियो का रैण्डमाइजेशन नियमानुसार करा लिया गया है सभी कार्मिको का प्रशिक्षण कराया जा रहा है तथा जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटो व माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण करा लिया गया हैं। आवश्यकतानुसार गाड़ियो की व्यवस्था कर ली गयी हैं। उम्मीदवारो को आवश्यकतानुसार अनुमति प्रदान करने के लिये सिंघल विंडो सिस्टम लागू किया गया है आगामी 02 मार्च तक मतगणना कार्मिको का भी प्रशिक्षण करा लिया जायेगा। उन्होने बताया कि मतगणना की भी समस्त तैयारिया पूर्ण करा ली गयी हैं। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, महेश कुमार अत्री, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, मुख्य कोषाधिकारी श्री राज कुमार गुप्ता सहित सभी सम्बन्धित पुलिस व प्राशासनिक अधिकारी उपस्थित रहें।
निर्वाचन के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अमरावती चैराहे पर वाहनो का किया सघन निरीक्षण मीरजापुर। 24 फरवरी 2022-विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह ने आज अमरावती चैराहा विन्ध्याचल रूककर आने जाने वाले कई वाहनो की जाॅच किया। इस अवसर पर जाॅच टीम भी उपस्थित रही। जिलाधिकारी के निर्देश पर 02 ओवरलोड वाहनो का चालान करने का भी निर्देश दिया गया। वाहन जाॅच के समय किसी प्रकार का संदिग्ध सामान व कैश/रूपया आदि नही बरामद हुआ। जिलाधिकारी द्वारा कई वाहनो के रजिस्ट्रेशन प्रपत्र व लाइसेंस को भी देखा गया तथा आने जाने वालो से पूछताछ की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा वाहन चेकिंग दल के द्वारा कम वाहनो के चेकिंग पर नाराजगी प्रकट करते हुये निदे्र्रशित किया गया कि प्रत्येक वाहन की सघन चेकिंग की जाये वाहनो की डिग्गी के साथ सीट के नीचे तथा मैटी उठवाकर भी देखा जाय।