0 बोले: आसपास के दरजनो गांव के टीबी मरीजो को यहा मिल सकेगी जांच, उपचार और राहत
मिर्जापुर
विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपस में नए टीबी सेंटर की का उद्घाटन जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ यू एन सिंह ने गुरुवार को किया। डॉ सिंह ने बताया कि इस नए स्थापित जांच सेंटर के माध्यम से विंध्याचल क्षेत्र व आसपास के गांव के लोगों को अब जांच व इलाज हेतु दूर दराज अथवा जिला मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा। उन्हें अब इसी सेंटर पर टीबी के लक्षणों से प्रभावित होने के स्थिति में जांच की सुविधा मिल जाएगी।
कहा कि जांचोपरांत यदि कोई व्यक्ति टीबी रोग से ग्रसित पाया जाता है तो, उसे इसी सेंटर से जांच के अलावा दवा आदि की समस्त सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। साथ ही पाए गए मरीजों को पोषण योजना के तहत पूरे इलाज अवधि तक उन्हें हर महीने ₹500 भी उनके खाते में दिया जाएगा।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस के सिंह, राजनाथ (एसटीएस), मनीष श्रीवास्तव (एसटीएलएस), अवनीश कुमार, संपत्ति राम, अनिल श्रीवास्तव आदि कर्मचारी गड़ उपस्थित रहे।