0 सेण्ट थॉमस स्कूल में पोस्टल बैलेट से मतकार्मिकों ने किया लोकतंत्र का मजबूत
भदोही। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जनपद के तीनों विधानसभा का सेण्ट थॉमस स्कूल में मतकार्मिकों का पोस्टल बैंलेट द्वारा मतदान का शुभारम्भ हुआ। पोस्टल बैलेट प्रभारी/अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 07 मार्च 2022 को मतदान के दिन जनपद के निवासी-मतदान कार्मिक, वाहन चालक, होमगार्ड, बेबकास्टिग आपरेटर, वीडियोग्राफर, सभी मतकार्मिकों का पोस्टल बैलेट के माध्यम से सेण्ट थॉमस स्कूल में दिनांक 25 से 28 फरवरी तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान संचालित रहेगा। पोस्टल बैलेट के प्रथम दिन भदोही विधानसभा में 27, ज्ञानपुर में 249, औराई में 203 सहित कुल 479 मतकार्मिको अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। पोस्टल बैलेट देने वाले सभी मतदाताओं में एक उत्साह का माहौल था। उल्लेखनीय है कि मतगणना के दिन सर्व प्रथम पोस्टल बैलेट की गिनती से मतगणना शुरूआत होती है। पोस्टल बैलेट प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि आज तीनो विधानसभा स्थल पर स्वतंत्र निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढ़ग से मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोगकर लोकतंत्र को मजबूत किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोस्टल बैलेट सेन्टर का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण प्रारंभ
0 जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रशिक्षण स्थल सेण्ट थॉमस स्कूल का किया निरीक्षण
भदोही। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत सेक्टर मजिस्टेªट, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी के सत्र द्वितीय प्रशिक्षण शुभारम्भ का प्रशिक्षण स्थल सेण्ट थॉमस स्कूल ज्ञानपुर का जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने औचक निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेण्ट थॉमस स्कूल के सभी प्रशिक्षण कक्षों में जाकर संचालित प्रशिक्षण का अवलोन किया मतदान कार्मिकों से संवाद करते हुए उनकी उपस्थिति पंजिका/कोविड वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट को भी चेक किया।
यह प्रशिक्षण दो पालियों व 18 कमरों में संचालित किया जा रहा है यह प्रशिक्षण 28 फरवरी तक चलेगा। प्रभारी अधिकारी कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने सेंट थामस स्कूल ज्ञानपुर में संचालित प्रशिक्षण का निरीक्षण करते हुए कहा कि सभी मतदान कार्मिक ई.वी.एम. व वी.वी.पैट के परिचालन, कनेक्शन, माकपोल आदि को भली-भांति समझ लें, जिससे मतदान को अच्छी तरह संचालित कर सकें।
सभी कमरों में प्रोजेक्टर लगाई गयी है, जिस पर वीडियो व पी.पी.टी. के माध्यम से संचालित प्रशिक्षण की व्यवस्था का निरीक्षण करते समय मतदान कार्मिकों से प्रश्न पूछते हुए उनके जानकारी का परीक्षण भी किया जैसें-मॉकपोल कैसे करेंगे? मतदान समाप्ति पर क्या- क्या कार्य करेंगे? मतदान कार्मिकों ने भी पूछें गए सवालों का सही-सही जबाब दिया।
मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बताया कि मतदान प्रारभ्भ होने के एक घंटे पूर्व मॉकपोल कराने की प्रक्रिया शुरू करना है। माकपोल प्रकिया समाप्त होने के बाद कण्ट्रोल यूनिट को क्लियर अवश्य किया जाए तथा वी.वी.पैट के ड्राप बाक्स में गिरी मॉकपाल की पर्ची को निकाल कर उसके पीछे मुहर लगाकर इसे काले लिफाफे में रखकर सील किया जाए, फिर इसे प्लास्टिक के डिब्बे में रखकर पिंक पेपर से सील करें। मास्टर ट्रेनर ने ई. वी.एम. व वी.वी. पैट के कनेक्शन पर चर्चा करते हुए बताया कि बैलेट यूनिट को वी. वी. पैट से व वी. वी. पैट को कंट्रोल यूनिट से कनेक्ट करेंगे।
उन्होंने मतदान के दौरान आने वाली समस्याओं व उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की। मास्टर ट्रेनर ने ई.वी.एम. व वी.वी. पैट को सील करने की प्रक्रिया को विस्तार समझाया तथा चैैलेंज वोट, टेन्डर वोट, कम्पेनियन, पीठासीन की डायरी, मतदान अभिकर्ता के फार्म, मतपत्र लेखा, मतदाता रजिस्टर आदि पर भी विस्तार से चर्चा की। मास्टर टेनरों ने प्रतिभागियों को मशीन को कनेक्ट कराने का अभ्यास कराया।
प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम पाली में अनुपस्थित पीठासीन अधिकारी पार्टी संख्या 88 अभय कुमार द्विवेदी, मतदान अधिकारी तृतीय महेन्द्र कुमार यादव, राम सुन्दर बिन्द, सुषमा पाण्डेय, तथा द्वितीय पाली में अरूण प्रकाश चुर्तुवेदी, रेनू देवी, सुनीता मौर्या, ब्रिजलेश, बंजरग लाल दूबे, सहित कुल 09 मतकार्मिक अनुपस्थित रहें। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि मतदान जैसे संवेदनशील कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता/अनुपस्थिति बर्दाश्त नही की जाएगी तथा मतदान कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए कठोरतम, दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक नन्द लाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मास्टर टेªनर, मतदान कार्मिक आदि उपस्थित रहे।
औराई प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक ने निर्वाचन अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
भदोही।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्वक, सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत औराई प्रेक्षक डॉ0 टी0जी0 विनय, पुलिस प्रेक्षक डी0 रवि शंकर ने औराई रिटर्निग आफिसर श्री चन्द्रशेखर के साथ राजस्व अतिथि गृह में बैठक किया।
बैठक के उपस्थित तहसीलदार, लाइजन आफिसर औराई के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट के साथ मीटिंग किया। जिसमे उन्होने सभी का मार्गदर्शन करते हुए महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर आावश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होनें महिला मतदाता 80 प्लस मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं को सर्वाेच्च प्राथमिकता रखते हुए शत्-प्रतिशत मतदान कराने पर बल दिया। प्रेक्षकगणों ने सभी अधिकारियों को निर्वाचन कार्यो में सुझबुझ एवं संयम के साथ कार्य करने पर बल देते हुए प्रेरित किया।
पुलिस प्रेक्षक ने भदोही जनपद में विधानसभा निर्वाचन-2022 में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने से सम्बन्धित विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला।
इन्कोर साइट द्वारा काउन्टिग डे प्रोसेस का हुआ प्रशिक्षण
भदोही। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र की उपस्थिति में आज भदोही रिटर्निग आफिसर एवं मतदाता कार्मिकों का भारत निर्वाचन आयोग के इन्कोर साइट द्वारा काउन्टिग डे प्रोसेस के विभिन्न चरणों का एन0आई0सी0 कक्ष में प्रशिक्षण हुआ। इन्कोर साइट के माध्यम से 10 मार्च को होने वाले मतगणना के दिन मतगणना के विभिन्न चरणों टेबल वाईज, ई0वी0एम0 वोटर्स, राउन्ड डिक्लीरेशन, पोस्टर बैलेट वोटर्स, काउन्टिग माड्यूल, काउन्टिग प्रीप्रेशन, काउन्टिंग सेन्टर डिल्टेल्स, विधानसभावार राउन्ड सीड्यूल, बूथ काउन्टिग टेबल एसाइमेन्ट, सहित विभिन्न बिन्दुओं का अवलोकन करते हुए गहनता से प्रशिक्षण हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतगणना कार्य में धैर्य एवं संयम के साथ कार्य करें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। मतगणना कार्य में लगे सभी कार्मिक सभी चरणों को भॉली भॉति समझते हुए दिये गये आवश्यक दिशा निर्देशों का अवलोकन करते हुए आत्मसात करें।
व्यय प्रेक्षक ने किया प्रत्याशियों के ब्यय रजिस्टर एवं लेखे की जॉच
भदोही। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जनपद के तीनों विधानसभा के सभी प्रत्याशियों के लेखे की जॉच एवं बैठक व्यय प्रेक्षक एन0संजय गॉधी द्वारा वरिष्ठ कोषाधिकारी कक्ष में आयोजित किया गया।
व्यय नोडल/वरिष्ठ कोषाधिकारी धमेन्द्रपति त्रिपाठी ने बताया कि व्यय प्रेक्षक द्वारा प्रत्येक प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर का अवलोकन किया गया। प्रत्येक प्रत्याशी अथवा उनके अधिकृत निर्वाचन एजेन्ट के माध्यम से व्यय प्रेक्षक, व्यय नोडल अधिकारी लेखा टीम/सहायक व्यय प्रेक्षकों के द्वारा प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय रजिस्टर एवं मूल बाउचर्स तथा निर्वाचन हेतु खोले गये बैंक खातों की विभिन्न मदों में किये गये व्यय की साक्षों की जॉच की गयी। जॉच में कई प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर मूल बाउचर में कई कमियों के साथ आधी अधूरी जानकारी ही अंकित थी, जिसपर व्यय प्रेक्षक ने कड़ी नाराजगी व्यय करते हुए, 01 मार्च को होने वाले लेखे की जॉच के समय सभी बिन्दु एवं कॉलम पूर्णतः साक्ष्यों के साथ भरें होने का निर्देश दिया। व्यय रजिस्टर एवं लेखे की जॉच न कराने पर लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 77 एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 171 आई के तहत विधिक कार्यवाही की जाएगी एवं अभ्यर्थी को वाहन प्रयोग करने की दी गयी अनुमति वापस ले ली जाएगी। व्यय प्रेक्षक ने सभी प्रत्याशियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी प्रत्याशी आयोग द्वारा खर्च की निर्धारित सीमा में ही व्यय करें तथा निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता का शत्-प्रतिशत पालन करें।