मिर्जापुर।
इनरव्हील क्लब मिर्जापुर द्वारा होली पिकनिक का आयोजन क्लब सदस्या मधु गुप्ता के बगीचे शिवाला महांथ में किया गया। यह पिकनिक सदस्यायों के मध्य परस्पर मैत्रीपूर्ण संबंध को मजबूत करने तथा मनोरंजन के उद्देश्य से रखा गया था। कार्यक्रम की शुरुआत सदस्य गौरी अग्रवाल ने क्लब अध्यक्षा श्रीमती अपराजिता सिंह एवं सचिव पूजा अग्रवाल के द्वारा करवाया।
तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती अभिलाषा जैन, माधुरी अग्रवाल, जय श्री अग्रवाल, सरिता अग्रवाल ,प्रियंका जैन, दिव्या गुप्ता, अंजनी अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, एवं रश्मि अग्रवाल द्वारा बड़े ही मनोरंजक तरीके से तरह-तरह के गेम्स खिलाए गए, गीत और नृत्य के आयोजन भी किए गए। जिसमें सभी सदस्यायों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इनरव्हील क्लब मिर्जापुर के द्वारा आयोजित यह होली पिकनिक बहुत ही सराहनीय कार्यक्रम के रूप में सामने आया, लगभग 60 से ऊपर सदस्यायों ने इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा आनंद लिया। क्लब की कुछ वरिष्ठ सदस्याओ श्रीमती भावना दुआ, श्रीमती सरोज बरनवाल एवं अर्चना खंडेलवाल निर्णायक की भूमिका में उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त अंजू गोयनका, आरती खंडेलवाल, अलका सिंघानिया, सुनीता सिंघानिया अलका जैन, नंदनी मिश्रा, शोभा बुधिया, सुधा बुधिया, रानू मिश्रा, शालिनी अग्रवाल, स्तुति अग्रवाल, प्रियंका, शालिनी बरनवाल, निधि अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, बबीता चंद्रा आदि उपस्थित रही।