विधानसभा चुनाव 2022

चुनाव आयोग का अभिनव पहल: मिर्जापुर में 103 वर्षीय उमरिया और दिव्यांगजनो ने घर पर किए मतदान

0 मतदाताओ के द्वारा चुनाव आयोग के इस पहल की गयी सराहना 
मीरजापुर।  विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में 80 वर्ष आयु से अधिक एवं दिव्यांग मतदाताओ एव कोविड के संदिग्ध या प्रभावित व्यक्तियों को डाक मत पत्र के माध्यम से उनके घर पर ही मतदान कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग का यह अभिवन पहल 80 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओ के अपना मतदान घर पर ही करने के उपरान्त निर्वाचन आयोग के इस पहल की सराहना की गयी। विधानसभा 396 मीरजापुर (नगर) के अन्तर्गत बूथ नम्बर 220 राजकीय कन्या इण्टर कालेज शिवपुर के अन्तर्गत मजरा बनवारीपुर शिवपुर की 103 वर्षीय मतदाता श्रीमती उमरिया पत्नी श्री श्याम ने मतदान करने के बाद अपने बात चीत मे बताया कि निर्वाचन आयोग के पहल पर आज हमारे घर पर मतदान अधिकारियो के द्वारा स्वंय आकर मतदान कराया गया।
श्रीमती उमरिया ने बताया कि उसके द्वारा पहली बार घर पर ही मतदान किया गया है जो बहुत अच्छा लगा। उसके द्वारा बताया गया कि काफी वृद्ध होने के कारण बूथ पर न पहुॅचने के कारण मतदान से वंचित रह जाने वालो के लिये यह एक सराहनीय पहल हैं। इसी प्रकार बूथ संख्या 311 आदर्श जैन बाल मन्दिर बाजीराव कटरा के अन्तर्गत मोहल्ला रानीबाग निवासी 85 वर्षीय गंेदा लाल ने अनुभव को बताते हुये कहा कि चलने फिरने में असमथ्र वृद्ध व्यक्तियो के घर ही मतदान कमिर्यो भेजकर वोट डलवाने की निर्वाचन आयेाग की यह पहल सराहनीय हैं। उन्होने कहा कि घर पर भी मतदान की गोपनीयता को बरकरार रखते हुये मतदान कर्मियो के द्वारा मतदान दिलवाया गया। बूथ संख्या 332 प्राथमिक विद्यालय बसही कला के निवासी अब्दुल अफ्फान ने बताया कि आज वे घर पर ही वोट दिये है 04 से 05 मतदान कर्मी घर पर आये थे उनके द्वारा एक किनारे वोटिंग कम्पार्टमेंट बनाया गया जिसमें स्वयं मेरे द्वारा जाकर मतदान किया गया।
उन्होने बताया कि चुनाव आयोग के इस पहल पर हम घर पर वोट दे सके अन्यथा हम चलने फिरने में असमर्थ होने कारण बूथ पर जाने में असमर्थ थे। बूथ संख्या 342 कमला महेश्वरी गिरधर चैराहा के अन्तर्गत मोहल्ला गफ्फूर खां की गली निवासी दिव्यांग मतदाता आशीष कुमार सिंह ने भी अपने घर पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि उन्होने कहा कि इस बार चुनाव आयोग द्वारा जो यह व्यवस्था की गयी है जिसके माध्यम से दिव्यांग मतदाताओ को घर पर आकर मतदान कराया जा रहा है यह व्यवस्था अच्छी है इस व्यवस्था से लोगो का उत्साह बढ़ेगा तथा उेसे लोगो को एक अच्छी लोकतांत्रिक सरकार के गठन में अपना योगदान दे सकेंगे। उन्होने इस कदम को सराहनीय बताया। विधानसभा 397 मझवा अन्तर्गत बूथ संख्या 271 प्राथमिक विद्यालय पिपराडाड़ के दिव्यांग मतदाता जो न तो बोल सकते है न ही सुन सकते है आरै चलने में भी असमर्थ है श्री वंशराज ने भी घर पर ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मत डालने के बाद स्याही लगी अंगुली को दिखाते हुये खुशी व्यक्त किया।
इस दौरान मतदाता के भाई पंकज कुमार विन्द ने बताया कि हमारे दिव्यांग भाई को मतदान कार्मिको के द्वारा घर पर ही आकर वोट दिलाया गया। उन्होने बताया कि भाई इस पहल को देखकर बोल तो नही पा रहे परन्तु अंगुली में लगी स्याही लोगो को बार-बार दिखाकर खुशी व्यक्त की जा रही हैं। श्री पंकज व उनके घर वालो ने इस पहल को सराहनीय बताया। 396 मीरजापुर नगर विधानसभा के भरूहना बूथ संख्या 496 प्राथमिक विद्यालय भरूहना के दिव्यांग मतदाता संजीरा देवी ने स्वयं एवं दिव्यांग मतदाता करन शर्मा के पिता विनय कुमार ने आयोग के इस पहल को सराहनीय बताते हुये कहा कि मेरा बेटा स्पष्ट बोल नही सकता है पैर घसीट कर चलता है मतदान कार्मिको के द्वारा पर आकर उससे मतदान कराया गया जिससे वह खुश है और हम सभी लोग निर्वाचन आयोग के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार जी की इस नई व्यवस्था की सराहना करते हैं।
इसके पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के मार्ग निर्देशन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल की देख रेख में प्रातः 08 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में 05 विधानसभाओं में 80 वर्ष से अधिक आयु, दिव्यांग कुल 123 मतदाताओ को वोट दिलाने के लिये मतदान टोलियो को रवाना किया गया। जिसमें यह मतदान टोली दिनांक 02 मार्च एवं 03 मार्च 2022 को ऐसे चिन्हित मतदाताओ के घर जाकर वोट दिलवायेंगे। प्रत्येक मतदान दल में एक मतदान अधिकारी प्रथम, एक मतदान अधिकारी तृतीय, वीडियोग्राफर, एक-एक माइक्रो आब्जर्वर एवं सुरक्षाकर्मी शामिल थें।
वोट डालने के लिये 12 मतदाता फोटो पहचान पत्र के विकल्प
0 जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के मतदाताओ को दी जानकारी
मीरजापुर।  विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदाताओ को सुचारू रूप से मतदान करने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट  प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनपद के सभी मतदाओ को सूचित करते हुये बताया है कि भारत निर्वाचन आयेाग के आदेश के अनुपालन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिये मतदाता फोटो पहचान पत्र के विकल्पो को प्रकाशन किया गया हैं। उक्त के सम्बन्ध में समस्त मतदाताओ से अपील करते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु जिन मतदाताओ के पास मतदाता फोटो पहचान पत्र नही है, ऐसे मतदाता अपने पहचान हेतु मतदान के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 12 विकल्पो में से कोई एक पहचान पत्र प्रस्तुत कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता हैं।
उन्होेने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित विकल्पो में आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंको/डाकघरो द्वारा जारी किये गये फोटो युक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजनान्तर्गत जारी स्वास्थ बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एन0पी0आर0 के अन्तर्गत आर0जी0आई0 द्वारा जारी गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटंेड कम्पनियो द्वारा अपने कर्मचारियो को जारी किये गये फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदो/विधायको/विधान परिषद सदस्यो को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र युनिक डिसएबिलटी आई0डी0 (यूडीआईडी) कार्ड, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार में किसी एक पहचान पत्र को दिखाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!