गुरुवार को एडुलीडर्स यूपी टीम मिर्जापुर एवं कंपोजिट स्कूल घमहापुर विकास खंड 96 के संयुक्त तत्वावधान में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद एडमिन डॉ. सुधांशु उपाध्याय, को-एडमिन अनिल कुमार त्रिपाठी, कोर टीम सदस्य राघवेंद्र कुँवर शुक्ल एवं विद्यालय के हेड शशिकान्त तिवारी के प्रयास से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। बच्चों, सदस्यों अभिभावकों तथा विद्यालय के अध्यापकों के द्वारा सहभाग किया गया। बच्चे मिर्ज़ापुर की शान शतप्रतिशत मतदान, 7 मार्च को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है। पहले मतदान फिर जलपान आदि नारे की तख्तियां लिए नारा लगाते चल रहे थे।साथ ही सभी लोगों से अपना अमूल्य मत डालने हेतु निवेदन भी कर रहे थे।अमरेश पाण्डेय, ममता शर्मा, श्वेता जायसवाल, कनक वर्मा, उपेंद्र सिंह, लल्लन प्रसाद आदि ने रैली के सम्पूर्ण आयोजन में पूरा सहयोग प्रदान किया।
