मिर्जापुर।
एक्शन एड इंडिया तथा यूनिसेफ के सहयोग से उच्च प्राथमिक विद्यालय बधवा मे मेरा जीवन मेरा अधिकार बच्चों की बात बच्चों के द्वारा बाल घोषणा पत्र कार्यक्रम किया गया, जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय बधवा के 54 बच्चे प्रतिभाग किए थे। बच्चों ने चार मुद्दे घर, समुदाय, विद्यालय, राज्य के विषय पर रंगोली चित्रकला तथा भाषण के द्वारा क्या-क्या सुविधाएं मिलना चाहिए। जैसे महंगाई पर रोक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर शिक्षा रोजगार के संसाधन पीने का स्वच्छ पानी इत्यादि विषयों पर अपने अपने विचार व्यक्त किए।
उनके विचारों को राज्य स्तर बाल घोषणा पत्र मैं शामिल किया गया, जिसके उपलक्ष्य में मिर्जापुर जिले के 54 बच्चे चयनित हुए उन 54 बच्चो को प्रशंसा प्रमाण पत्र रतन कुमार मिश्रा जिला समन्वयक एक्शन एड नई पहल शिक्षा परियोजना के द्वारा वितरण किया गया। साथ ही साथ बच्चों को प्रमाण पत्र वितरण करते हुए बताया गया कि ऐसे कार्यक्रम अनवरत चलते रहेंगे।
आप उसमें बढ़-चढ़कर के अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नहीं है अतः आप लोग विद्यालय से नियमित जुड़ें तथा अपने आस पड़ोस के बच्चों को भी जोड़ने का प्रयास करें इस विषय पर जानकारी देते हुए कार्यक्रम समाप्त किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक श्रीकांत पाठक, छात्र मुस्कान त्रिपाठी, सपना, स्मृति त्रिपाठी, नेहा पाल, निधि पाल, रिया भारती, सुमन पटेल, करिश्मा तथा समस्त अध्यापक टीम मौजूद रहे।