विधानसभा चुनाव 2022

चुनाव में नगद, उपहार, शराब के अवैध वितरण के निगरानी हेतु उड़नदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी हेतु भदोही में 54 टीमें संचालित

मतदान से 72 घण्टा पूर्व भारत निर्वाचन आयोग के मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से हो पालन-जिला निर्वाचन अधिकारी

0 मतदान से 72 घण्टा पूर्व नगद/शराब/वितरण के वस्तुओं के निगरानी हेतु उड़नदस्तें एवं स्थैतिक टीम का विस्तार

भदोही।  भारत निर्वाचन आयोग के मानक संचालन प्रक्रिया के अन्तर्गत मतदान तिथि से 72 घण्टे पूर्व से निगरानी कार्य हेतु उड़नदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी टीम विषयक बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने कलेक्टेªट सभागार में ली। मतदान से अन्तिम 72 घण्टे पहले निर्वाचन तंत्र के लिए, न केवल निर्वाचन के दिन योजना के परीपेक्ष से, बल्कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए कानून व्यवस्था तथा अनुकूल वातावरण के निर्माण के दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने के क्रम में निगरानी कार्य के लिए तीनों विधानसभाओं में उड़नदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी टीम में विस्तार करते हुए एक टीम के लिए 8-8 घण्टे के तीन पालियों में तीन टीम में गठित करते हुए कुल 27 उड़नदस्ता टीम एवं 27 स्थैतिक निगरानी टीमें क्रियान्वित की गयी है। निगरानी टीमों के शक्तियों एवं कार्यो के क्रियान्वयन में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि टीमें नगदी या शराब या रिश्वत/प्रलोभन/उपहार के किसी भी मद-साड़ी, मोबाइल, टी-शर्ट, मुफ्त भोजन के वितरण, असामाजिक तत्वों की आवाजाही, हथियार तथा गोला बारूद पर शख्त निगरानी करते हुए जब्त किया जाएगा। 50 हजार से अधिक नगदी पाये जाने पर संतुष्टि पर कागजात न दिखाने पर पैसा जब्त किया जाएगा। व्यय निगरानी हेतु विशेष ध्यान देते हुए मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उपहार सामग्रियों/विवाह/सामुदायिक भवन में भोजन की मुफ्त परोसे जाने पर जॉच किया जाएगा। अन्तिम 72 घण्टो के दौरान सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को उनकी यात्रा के दौरान, चाहे निजी हो या आधिकारिक, मार्गदर्शी (पायलट) कार, किसी भी रंग के बीकन एवं सायरन का उपयोग वर्जित है। प्रत्याशियों के प्रचार में 10 से अधिक वाहनों के काफिले एवं वाईकर्स रैली की अनुमति नही है। मत हासिल करने के लिए जातिगत एवं सम्प्रादायिक भावनाओं के लिए कोई अपिल नही होगी। मस्जिद, चर्च एवं पूजा के अन्य स्थानों के इस्तेमाल निर्वाचन प्रचार के लिए मंच के रूप में नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल एवं प्रत्याशी पूर्णतः आचार संहिता का पालन करें। धनशक्ति का दुरूपयोग रोकने के क्रम में भुगतानों एवं मतदाताओं के लिए प्रलोभन के अन्य रूपों पर प्रत्येक थाना अधिकारी द्वारा सर्तकता पूर्वक नजर रखें। अर्न्तजनपदीय सीमा, संवेदनशील स्थलों व वाणिज्यिक कर जॉच चौकी पर उचित जॉच शराब के परिवहन पर नजर रखी जाए। उन्होंने सभी टीमों के अधिकारियों को सूचित किया कि किसी भी समस्या या द्वद की स्थिति में तुरन्त रिटर्निग आफिसर, सहायक रिटर्निग आफिसर सम्बन्धित थानाध्यक्ष से सम्पर्क कर कार्यवाही करें तथा जिला कन्ट्रोल रूम में 05414-251870, 251871, 251872 एवं टोल फ्री नम्बर-1950 पर सूचित करें। सभी टीमें सी-विजिल एप्प डाउनलोड करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में कम से कम 25 बीएलओं लेखपाल एवं सम्भ्रांत नागरिको से सम्पर्क कर उन्हें भी एप्प डाउनलोड कराते हुए असामाजिक गतिविधियों के प्राप्ति सूचनार्थ हेतु उनसे टेलीफोनिक सम्पर्क बनाए रखें।
जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने सभी 27 उड़नदस्ता एवं 27 स्थैतिक निगरानी टीमों को निर्देश दिया कि सभी टीमें तत्परता एवं जिम्मेदारी के साथ निगरानी कार्य करते हुए कम से कम एक जब्ती कार्यवाही कर अवगत कराये। उन्होंने सभी टीमों को सचेत करते हुए कहा कि जनपद के सभी क्षेत्रो में भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों का दौरा चल रहा है, अनुपस्थित पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

बूथों पर निगरानी हेतु वेबकास्टिंग प्रक्रिया का प्रशिक्षण सम्पन्न

829 बूथों की सी0सी0टी0वी0/वेबकैमरा से होगी निगरानी

60 प्रतिशत से अधिक बूथों का वेबकास्टिंग से होगा निगरानी

भदोही। उ0प्र0 विधानसभा चुनाव-2022 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के क्रम में भदोही जनपद के 60 प्रतिशत से अधिक बूथो पर वेबकास्टिंग कराये जाने विषयक बैठक एवं प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की गयी। बूथ वेबकास्टिंग प्रभारी/उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन श्री श्याम जी ने बताया कि 829 बूथों पर वेबकास्टिंग पर किया गया है। जिनके संचालन हेतु 42 सुपरवाईजरों सहित उनके आपरेटरों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
संवेदनशील बूथों सहित वेबकास्टिंग बूथों का जुड़ाव जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम से रहेगा, जहॉ पर कन्ट्रोल प्रभारी सभी बूथों पर निगरानी बनाये रखेंगे। वेबकास्टिंग प्रभारी ने सभी सुपरवाईजरों को निर्देश दिया कि बूथ के अन्दर वेबकैमरें का लोकेशन ऐसा रहें, बूथ के अन्दर आते जाते व्यक्तियों का चेहरा स्पष्ट दिखें तथा किसी भी दशा में ईवीएम वोटिंग नही दिखनी चाहिए। सभी बूथों पर आप सी0सी0टीवी वैबकैमरें की निगरानी में साईनेज बोर्ड चस्पा रहें। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मतदान दिवस के दो दिन पहले ही ट्रायल कर अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं को संचालित कर लिया जाए। किसी भी दशा में मतदान अवधि में वेबकास्टिंग बन्द/रूकने नही चाहिए। किसी भी वेबकास्टिंग शिकायत पर सम्बन्धित सुपरवाईजर पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

80 प्लस व दिव्यांग पोस्टल मतदाताओं ने ‘‘अबकी बार, भदोही 90 के पार’’ को किया साकार, 07 मार्च को आपकी बारी

0 सुगम्य एवं समृद्ध लोकतंत्र हेतु आयोग का वैकल्पिक पोस्टल बैलेट का अभिनव पहल सफल रहा-जिला निर्वाचन अधिकारी

0 पोस्टल बैलेट सम्मानित बुर्जुग एवं दिव्यांग मतदाताओं के जज्बे को सलाम-जिला निर्वाचन अधिकारी

भदोही।  सुगम्य एवं समृद्ध लोकतंत्र के दिशा में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 प्लस एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही पोस्टल बैलेट विकल्प सुविधा का अभिनव प्रयोग भदोही जनपद में शानदार रहा। कुल 1211 वैकल्पिक पोस्टल बैलेट के सापेक्ष 1096 (90.50 प्रतिशत) बुर्जुग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया। पोस्टल बैलेट प्रभारी/अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 80 प्लस पोस्टल बैलेट मतदाता विधानसभा भदोही, ज्ञानपुर, औराई क्रमशः 162, 190, 220 सहित कुल 572 ने मतदान किया। दिव्यांगजन पोस्टल बैलेट मतदाता विधानसभा भदोही, ज्ञानपुर, औराई क्रमशः 129, 160, 235 सहित कुल 524 ने मतदान किया। इस प्रकार विधानसभा भदोही-291, ज्ञानपुर 350, औराई-455 सहित कुल 1096, अस्सी प्लस एवं दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने उत्साह के साथ कहा कि हमारे सम्मानित ‘‘बुर्जुग दिव्यांग मतदाताओं ने ‘‘अबकी बार, भदोही 90 के पार’’ को साकार किया है, अब 7 मार्च को सभी मतदाताओं की बारी है। पोस्टल बैलेट बुर्जुग एवं दिव्यांग मतदाताओं के 90 प्रतिशत से अधिक पोस्टल मतदान पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनके जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि सभी मतदाताओं से कहा कि देश व प्रदेश की उन्नती के लिए आपका वोट कितना अहम है, यह 80 प्लस व दिव्यांग मतदाताओं के पोस्टल बैलेट से समझा जा सकता है। उन्होंने 7 मार्च को मतदान केन्द्रो पर पहुॅचने वाले बुर्जुग मतदाताओं को पूर्ण सुविधा मुहैया कराने पर बल दिया है। कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करते हुए मतदान कर सभी भदोहीवासी राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें। देश का विकास के लिए अपना कर्तव्य निभाये 07 मार्च को मतदान करने अवश्य जाए।

श्रीमती बबिता प्रत्याशी विकासशील इंसान पार्टी 394-औराई (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को नोटिस

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निग आफिसर औराई चन्द्र शेखर ने श्रीमती बबिता प्रत्याशी विकासशील इंसान पार्टी 394-औराई (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को नोटिस जारी करते हुए बताया कि प्रेक्षक व्यय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अवगत कराया गया कि व्यय रजिस्टर के द्वितीय निरीक्षण हेतु नियत तिथि 01 मार्च, 2022 को आप स्वयं अथवा आपके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा लेखा टीम/सहायक व्यय प्रेक्षक/मा0 व्यय प्रेक्षक के सामने अपने ब्यय रजिस्टर एवं मूल बाउचर के साथ प्रातः 10-00बजे से सायं 05ः00 बजे तक उपस्थित होकर निरीक्षण नही कराया गया जबकि उक्त क्रम में इस कार्यालय के प्रेस विज्ञप्ति के क्रम में समस्त प्रत्याशियों को अवगत कराया जा चुका है। आपको अन्तिम रूप से निदिष्ट किया जाता है कि अबिलम्ब स्वयं अथवा आपके निर्वाचन अभिकर्ता लेखा टीम/सहायक व्यय प्रेक्षक/मा0 व्यय प्रेक्षक के सामने अपने ब्यय रजिस्टर एवं मूल बाउचर के साथ प्रातः 10 बजे से सायं 05ः00बजे तक उपस्थित होकर लेखें का द्वितीय निरीक्षण कराया जाना सुनिश्चित करायें और निरीक्षण के उपरान्त उक्त दिनांक को ही अधोहस्ताक्षरी को लिखित रूप से सूचित करें कि आपके द्वारा व्यय रजिस्टर का द्वितीय निरीक्षण करा लिया गया है। यदि आप अबिलम्ब व्यय रजिस्टर का द्वितीय निरीक्षण आपके द्वारा नही कराया जाता है तो यह माना लिया जाएगा कि आप लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 के अन्तर्गत अपेक्षित दैनिक निर्वाचन व्यय के लेखे को रखने में असफल है और इस सम्बन्ध में भारतीय दण्ड संहिता की धारा-171-आई के अधीन समक्ष न्यायालय में शिकायत दर्ज करायी जाएगी एवं आपके वाहन प्रयोग करने के लिए दी गयी अनुमति को वापस ले लिया जाएगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!