विधानसभा चुनाव 2022

जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट पद की गरिमा को समझते हुये निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये चुनाव -जिलाधिकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को किया प्रशिक्षित

मीरजापुर।  विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार आज राजकीय पालीटेक्निक कालेज में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी जिन्हें जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है, निर्वाचन अवधि तक उन्हें मजिस्टेटी पावर भी प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि पद की गरिमा के महत्व को समझते हुये पूरी निष्ठापूर्वक कार्य करें तथा पारदर्शी, निष्पक्ष एवं चुनाव करायें। उन्न्होंने कहा कि सभी अधिकारी समय के महत्व को भी समझते हुये अपने क्षेत्रान्तर्गत में समय का विशेष ध्याान दें।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सेसकटर मजिस्ट्रेट आज ही एक बार पुनः अपने सभी बूथों का भ्रमण कर शाम तक रिपोर्ट दे दें, ताकि कही भी यदि कोई कमी रह गयी हो तो उसका समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि पोलि।ग पार्टियां 06 मार्च, 20212 को रवाना होगी सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट पूर्वाळ्न 06 बजे तक राजकीय पालीटेक्निक अवश्य पहुॅच जाए तथा अपने पोलिंग पार्टियों को समय से रवानगी सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक दशा में 06 मार्च को सभी पोलिंग पार्टियां दोपहर एक बजे से डेढ बजे तक रवाना हो जाए और अपने मतदान केन्द्रों पर अपराह्न 04 बजे तक पहुॅच जाए।

उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी स्कूल खुले रहेगें ताकि पोलिंग पार्टियों के पहुचें तो उन्हें स्कूल खुला मिले। उन्होंनेशांतिपूर्ण पारदर्शी एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है टीम भावना के साथ करें। किसी भी समस्या आने पर अपने उच्चाधिकारियों को तत्कल सूचना दें। क्षेत्र में कलस्टर पुलिस मोबाइल भी रहेगी किसी भी सूचना पर 15 मिनट में बूथ पर पहुॅच जाएगी।

उप जिलाधिकारी शिव प्रसाद शुक्ल ने बताया कि मतदान के दिन यानी 07 मार्च 2022 को साढे पाॅंच बजे माकपोल किया जाएगा यह सुनिश्चित करायेगें कि माकपोल समय सु हो जाए। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट भी अपने क्षेत्र के किसी एक बूथ पर माकपोल के समय अवश्य शामिल होगें। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में चक्रमण करेगें तथा प्रत्येक बूथ पर अवश्य पहुॅचेगें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!