विधानसभा चुनाव 2022

व्यय प्रेक्षक ने किया प्रत्याशियों के ब्यय रजिस्टर एवं लेखे की तीसरी जॉच

भदोही। 

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जनपद के तीनों विधानसभा के सभी प्रत्याशियों के लेखे की जॉच एवं बैठक व्यय प्रेक्षक एन0संजय गॉधी द्वारा वरिष्ठ कोषाधिकारी कक्ष में आयोजित किया गया।
व्यय नोडल/वरिष्ठ कोषाधिकारी धमेन्द्रपति त्रिपाठी ने बताया कि व्यय प्रेक्षक द्वारा प्रत्येक प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर का अवलोकन किया गया। प्रत्येक प्रत्याशी अथवा उनके अधिकृत निर्वाचन एजेन्ट के माध्यम से व्यय प्रेक्षक, व्यय नोडल अधिकारी लेखा टीम/सहायक व्यय प्रेक्षकों के द्वारा प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय रजिस्टर एवं मूल बाउचर्स तथा निर्वाचन हेतु खोले गये बैंक खातों की विभिन्न मदों में किये गये व्यय की साक्षों की जॉच की गयी। जॉच में कई प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर मूल बाउचर में कई कमियों के साथ आधी अधूरी जानकारी ही अंकित थी, जिसपर व्यय प्रेक्षक ने कड़ी नाराजगी व्यय करते हुए, 01 मार्च को होने वाले लेखे की जॉच के समय सभी बिन्दु एवं कॉलम पूर्णतः साक्ष्यों के साथ भरें होने का निर्देश दिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!