0 जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्टेªटो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए किया मार्गदर्शन
भदोही।
जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में तीनों विधानसभाओं के जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ निर्वाचन क्रियान्वयन के विभिन्न बिन्दुओं पर आवश्यक बैठक संपन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराएं। सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट आपस में तालमेल स्थापित कर मोबाइल फोन नंबर का आदान प्रदान कर लें निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया आपके हाथ में है आधारभूत चीजों का ज्ञान आपको अवश्य होना चाहिए अपने मोबाइल फोन क्षेत्र की लोकेशन डालकर रखें, क्योंकि इसकी समीक्षा निर्वाचन आयोग द्वारा की जाएगी। कलेक्टेªट परिसर में 06 मार्च 2022 को अलग-अलग रूट चार्ट के अनुसार वाहन तथा तीनों विधानसभा की पोलिंग पार्टियों के रवाना की व्यवस्था की गई है। पीठासीन अधिकारियों को निर्देश अवश्य दें कि जिस बूथ पर आपकी ड्यूटी लगी है उसके मतदाता सूची का मिलान अवश्य कर लें। हमको आपको निष्पक्षता के साथ चुनाव को सकुशल संपन्न कराना है। अपने-अपने जोन व सेक्टर में ही मुख्यालय बनाकर चुनाव को संपन्न कराये इस चुनाव में 60 प्रतिशत मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है उसके संचालन के बारे में भी निरीक्षण करते रहे मतदान केंद्र के अंदर किसी भी व्यक्ति का मोबाइल फोन, कैमरा आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं जाएगा मतदान के दिन सुबह 5ः30 बजे से माकपोल अवश्य शुरू हो जाए ताकि समय से मतदान प्रक्रिया शुरू हो सके और आप निर्वाचन की सूचना समय-समय पर देते रहे सूचना सही रहे सभी पीठासीन अधिकारियों को निर्देश अवश्य दें। इसी प्रकार मतदान का प्रतिशत भी समय से देते रहे। निर्वाचन कार्य में सभी लोगों को मजिस्ट्रेट पावर दिए गए हैं। आप अपने अधिकारों एवं शक्तियों का प्रयोग करते हुए निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न करायेगें। कोई भी मीडिया कर्मी मतदान बूथ के अंदर नहीं जाएगा और न ही फोटो खींचेगा। उन्होंने कहा की मतदाताओं के अमिट स्याही बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली पर ही लगाई जाए मतदान केद्रों पर बूथ लेबल ऑफिसर मौजूद रहेंगे जिसमें वह मतदाताओं की जो समस्या होगी उसका समाधान कराएंगे। उन्होंने कहा कि मतदान के शुरूवाती समय बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। उस अवधि में आप सक्रिय रहकर कार्य को संपन्न कराएं ताकि मतदान को सकुशल संपन्न कराया जा सके।
अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि जिस दिन पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी उसमें कौन फोर्स लगेगा तो आपस में आप लोग सामंजस्य स्थापित अवश्य कर लें ताकि चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त कराया जा सके सभी थानों में व मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा कहीं कोई समस्या हो तो अवगत कराएं तत्काल वहां पर व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट को एक-एक रिजर्व ईवीएम मशीनों का सेट दिया जाएगा साथ ही सभी तहसीलों पर मशीनों की व्यवस्था रिजर्व में रहेगी ताकि अगर कहीं पर समस्या हुई तो तत्काल व्यवस्था कराई जा सके और सभी तहसीलों पर रिजर्व मतदान पार्टियां भी उपलब्ध रहेंगी।
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने का आपका मुख्य दायित्व होता है अपने अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण सील रहकर मतदान को सकुशल संपन्न कराएं पोलिंग पार्टियां जिस दिन रवाना होंगी तो यह जरूर देख लें कि सभी निर्वाचन सामग्री उन्हें प्राप्त हो गई है कि नहीं, तत्पश्चात अपनी-अपनी पोलिंग पार्टियों को ससमय निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार समय से मतदान स्थल तक पहुंचाएं और उसकी सूचना भी दे कोई भी मतदान कार्मिक किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे इस संबंध में भी पोलिंग पार्टियों को निर्देश दे दे। वहां पर विद्यालयों की रसोइयों द्वारा पोलिंग पार्टी के लिए भोजन की व्यवस्था कराई गई है। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश भी दिए गए हैं।
इस अवसर पर समस्त तीनों रिटर्निग आफिसर सहित जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।