हलिया।
विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने को लेकर थाना क्षेत्र मे मध्य प्रदेश सीमा के साथ प्रयागराज जनपद के सीमावर्ती बॉर्डर पर विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने हेतु सुरक्षा के मद्देनजर सात बैरियर लगाए गये है। बैरियर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
थानाध्यक्ष अनील सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश से सटे भैंसोड़ बलाय पहाड मिर्जापुर रीवा मार्ग स्थित एक बैरियर तथा करौंदिया हरबरा के अलावा मध्य प्रदेश के सीधी बॉर्डर पर चौरा पिडरिया मे एक बैरियर, कुशियारा बेलाही मे एक बैरियर, तथा प्रयागराज के सीमा स्थित दुर्जनीपुर एवं देवहट में बैरियर लगाकर सघन चेकिंग अभियान के बाद रूट डायवर्सन किया गया है।जहां वाहनों की सघन चेकिंग हो रही है।
प्रतेक बैरियर पर एक उपनिरीक्षक तथा दो कांस्टेबल के साथ डेढ़ सेक्शन सीपीएम की ड्यूटी लगाई गई है। सोमवार को प्रातः बड़े वाहनों का आना जाना बंद कर दिया जाएगा, मतदान के बाद ही आवागमन शुरू हो पाएगा।