0 अलौकिक चमत्कारों की व्याख्या और अंधविश्वासों के विरुद्ध 14 मार्च को होगा वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम
मिर्जापुर।
विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर द्वारा अलौकिक चमत्कारो की व्याख्या और अंधविश्वास के प्रति वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 14 मार्च को जनता जनार्दन इंटर कॉलेज भुड़कुड़ा चुनार मिर्ज़ापुर में 10 वजे से 4 वजे तक आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रयागराज के विशेषज्ञ प्रमोद कुमार मिश्र एवम शोमेश मिश्र समाज मे बढ़ते अंध विस्वास के प्रति ढोंगी बाबाओ एवम जादूगर द्वारा दिखाए जाने वाले चमत्कार के पीछे वैज्ञानिक तथ्यो को प्रयोगों द्वारा समझायेंगे। भूत भागना, पीलिया झाड़ना, जीभ से त्रिसूल पार करना, सर पर आग लगाकर चाय पकाना आदि चमत्कारो के प्रति वैज्ञानिक प्रयोगों से समझायेंगे।
इसके अतिरिक्त छात्र एवम छात्रओं के बीच निबंध, सम्भाषण, पोस्टर एवम पत्र पत्रिकाओं की कतरन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। कार्यक्रम में आस पास के विदयालय के छात्रों को भी आमंत्रित किया गया है।
इस आशय की सूचना जिला विज्ञान क्लब के समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने दी है। समन्यवक के अनुसार कार्यक्रम में प्रतियोगिता में चयनित वाल वैज्ञानिको को जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।