मड़िहान, मिर्जापुर।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजीव सिंघल द्वारा बुधवार को मड़िहान स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बिना सूचना गायब चिकित्सकों का वेतन काटने का आदेश दिया गया। उपस्थित अधीक्षक समेत डाक्टर व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बुद्धवार की दोपहर डेढ़ बजे पहुँचे सीएमओ ने दो घण्टे साढ़े तीन बजे तक स्टोर रूम, पैथोलाजी, पीकू कोविद वार्ड, एनसीडी क्लिनिक, ओटी, लेबर रूम, महिला वार्ड, आयुष्मान वार्ड भौतिक सत्यापन व अभिलेखों का गहन निरीक्षण किया गया। ड्रेसिंग रूम में इमरजेंसी किट उपलब्ध न होने पर फार्मशिष्ट को फटकार लगाया। उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर बनाकर गायब चिकित्सक संजय विज्ञानी (लेडी डाक्टर) व डाक्टर प्रभात कुमार का वेतन काटने का आदेश दिया गया। फरवरी माह का डिलेवरी रजिस्टर अधूरा देख डियूटी पर स्टापनर्स नीरा सिंह व दीपा पाल को चेतावनी दी गयी। किट सूची भेजकर हेडक्वार्टर से नही मंगाने पर एनसीडी काउंसलर कपिल पाण्डेय को फटकार लगाई गई। मरीज व तीमारदारों से दवा बाहर से लिखने की जानकारी ली गयी। ऑपरेशन सीजर तथा फिजेरियन नसबंदी रूम को छोटा देख हाल में स्थान्तरण करने का निर्देश अधीक्षक महेंद्र चौधरी को दिया गया। सीएचसी मड़िहान में चिकित्सक समेत 24 का स्टाफ है। तीन डाक्टर के अलावा अस्पताल पर कभी नही दिखाई दिए। पूछे जाने पर सीएमओ ने बताया कि काम नही तो दाम नही। महीने के नौ तारीख को एमसी चेकअप दिवस पर महिलाओं की भीड़ रही। इस दौरान डाक्टर कैलाश नाथ बिंद, डा0 अश्वनी सहाय, वार्ड व्वाय मानिक चंद, नीरज धोबी, एलटी रामबिलास आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।