मिर्जापुर।
बजट सत्र में ऐतिहासिक निर्णय लेकर जन नायक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इतिहास बना दिया है। पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करके पूरे देश में एक बड़ा संदेश देने का काम किया है। इस ऐतिहासिक निर्णय का राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा ने स्वागत किया है छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाली मांग के लिए लगातार अनेकों कार्यक्रम किए गए सड़क से सदन तक पुरानी पेंशन बहाली की आवाज को बुलंद किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि इस निर्णय से पूरे देश के एनपीएस कार्मिकों में हर्ष का माहौल है। सभी एनपीएस कार्मिक खुशी जाहिर कर रहे हैं। राजस्थान के बाद दूसरा राज्य बना छत्तीसगढ़ जिसने अपने कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन बहाली करके सभी को चौका दिया है। बीपी सिंह रावत ने कहा है कि उत्तराखंड राज्य में भी जल्द सरकार बनते ही पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा होगी छत्तीसगढ़ के बाद उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश गुजरात असम में भी पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा के लिए हल चल शुरू हो चुकी है।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा ने सिर्फ एक मिशन पुरानी पेंशन बहाली के लिए पूरे देश में एक अलख जगाई है सभी एनपीएस कार्मिकों ने ईमानदारी के साथ पुरानी पेंशन बहाली के लिए निरंतर प्रयास किए है। आज हर राज्य सरकार पुरानी पेंशन बहाली की बात कर रही है। ये सब राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा के अनवरत संघर्ष का परिणाम है। छत्तीसगढ़ के कुशल नेतृत्व के लिए बी पी सिंह रावत ने संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, बसंत चतुर्वेदी, राजेश शर्मा को विशेष रूप से बधाई दी है।