0 पांच विधानसभाओं के लिए 70 टेबल पर शुरू हुई मतगणना
मिर्जापुर।
मिर्जापुर के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना नगर के पॉलिटेक्निक स्थित मतगणना स्थल पर शुरू हो गई है। सुबह 8 बजे सर्वप्रथम पोस्टल बैलट की मतगणना प्रारंभ करके 8:30 पर पोस्टल बैलट की मतगणना का रुझान मतगणना कार्मिकों द्वारा दे दिया गया है। आपको बता दें कि जनपद मिर्जापुर के नगर, मड़िहान, चुनार, 96 एवं मझवा विधानसभा के प्रत्याशियों एवं उनके मतगणना एजेंटों का आगमन सुबह 6:00 बजे से ही मतगणना स्थल पर होने लगा। मतगणना स्थल पर तैनात फोर्स एवं पुलिस के जवान जबरदस्त के बाद ही लोगों को अंदर आने की अनुमति दे रहे थे। जानकारी के लिए बता दें कि एक एक विधानसभा के लिए कुल 14-14 टेबल पर मतगणना की जा रहीं हैं। कुल 70 टेबल पर मतगणना जारी हैं।
देखना दिलचस्प होगा कि सुबह चेहरे पर ताजगी और जोरदार उत्साह से लबरेज प्रत्याशी और मतगणना एजेंट मतगणना उपरांत कैसा चेहरा लेकर बाहर निकलेंगे। कोई होली की गुलाल में रंगारंग होगा, तो किसी की चेहरे की रंगत ही फीकी नजर आएगी।
मिर्जापुर के पांचों विधानसभा सभा पर भाजपा गठबंधन की हुई जीत, सभी प्रत्याशियों ने 2017 की तरह एक बार फिर जीत का लहराया परचम, नगर सीट से रत्नाकर मिश्र, मड़िहान से रामशंकर पटेल, छानबे (सुरक्षित) से राहुल प्रकाश, मझवां से डॉ विनोद बिंद, चुनार से अनुराग पटेल ने जीत किया दर्ज। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से सभी विजई प्रत्याशियों तो जीत का प्रमाण पत्र सौंपा गया।