0 जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मतगणना सकुशल सम्पन्न
भदोही। उ0प्र0 विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 का आज मतगणना समाप्ति के साथ ही साथ निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढ़ंग से सकुशल सम्पन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने जनपद के तीनों विधानसभाओं के विजयी प्रत्याशी 392-भदोही विधानसभा जाहिद बेग, 393-ज्ञानपुर से विपूल दूबे, 394-औराई से दीनानाथ भाष्कर को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने तीनों विधानसभा में मतगणना प्रारम्भ से समाप्ति तक निरीक्षण करते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखा।
विन्ध्याचल मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र व पुुलिस उपमहानिरीक्षक आर0के0भारद्वाज ने भी मतगणना का निरीक्षण किया। 392-भदोही विधानसभा से कुल 12 प्रत्याशियों में जाहिद 100738, श्री रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी 95853, श्री वसीम अंसारी 2353, हरिशंकर दादा 40758, कलाधर 764, डीयम सिंह गहरवार 881, पंकज कुमार द्विवेदी 828, महेश कुमार 270, रविशंकर 3127, श्याम पाल 681, श्रीमती श्वेता 1484, श्रीमती बिन्दु 786 मत प्राप्त किया। नोटा में 2141 पड़े। इस प्रकार जाहिद बेग ने अपने निकटतम प्रतिद्वदी रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी से 4885 मतो से विजयी हुए।
393-ज्ञानपुर विधानसभा से कुल 09 प्रत्याशियों में उपेन्द्र कुमार सिंह 30753, रामकिशोर बिन्द 67215, सुरेश चन्द्र मिश्र 1945, धर्मराज 666, रामधनी 1623, विजय मिश्र 34985, विपुल दूबे 73446, स्वतंत्र कुमार 837, विरेन्द्र त्रिपाठी उर्फ दबंग 1315 मत प्राप्त किया। नोटा में 2469 मत पड़े। इस प्रकार श्री विपुल दूबे अपने निकटतम प्रतिद्वदी रामकिशोर बिन्द से 6231 मतो से विजयी हुए।
394-औराई (अ0जा0) विधानसभा से कुल 07 प्रत्याशियों में श्रीमती अंजनी 92044, कमला शंकर 28413, दीनानाथ भाष्कर 93691, श्रीमती संजू देवी 2694, श्रीमती कविता राय 1009, टेढ़ई 2190, श्रीमती बबिता 2499 मत प्राप्त किया। नोटा में 2205 मत पड़े। इस प्रकार दीनानाथ भाष्कर अपने निकटतम प्रतिद्वदी श्रीमती अंजनी से 1647 मतो से विजयी हुए।
भदोही प्रेक्षक डॉ0 मोहन लाल यादव एवं रिटर्निग आफिसर अश्वनी पाण्डेय, ज्ञानपुर प्रेक्षक अंजु चौधरी एवं रिटर्निग आफिसर योगेन्द्र कुमार, औराई प्रेक्षक डॉ0 टी0जी0विनय एवं रिटर्निग आफिसर चन्द्रशेखर ने अपने-अपने विधानसभा के विजयी प्रत्याशी को भारत निर्वाचन आयोग का निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को प्रारम्भ से समाप्ति तक शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढ़ग से सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी मतदाता, प्रत्याशी, मा0 प्रेक्षकगण, रिटर्निग आफिसर, सहायक रिटर्निग आफिसर, जोनल/सेक्टर मजिस्टेªट, माईक्रोआर्ब्जवर, पीठासीन एवं मतदान अधिकारी, सभी मतदान/मतगणना कार्मिक, पुलिस कर्मी, प्रेस बन्धुओं सहित प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी व्यक्तियों को धन्यवाद व बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया।