एजुकेशन

कैसे करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी और परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर कैसे लिखें? जानिए विशेषज्ञ सुशील कुमार पांडेय जी से

एजुकेशन डेस्क, विंध्य न्यूज़।

यू पी बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से होना प्रारम्भ है। इस बार परीक्षा की तिथियां थोड़ी जल्दी में डिक्लेअर की गई है, जिससे छात्र एवम छात्राओं को परीक्षा की तैयारी करने में कुछ समय कम मिल रहा है,वैसे कोविड 19 के कारण 30 प्रतिशत कोर्स कम कर दिए गए है। परीक्षा की लिए हताश होने की जरूरत नहो है,बल्कि कुछ महत्वपूर्ण ट्रिस के साथ यदि तैयारी करें तथा प्रश्नों को लिखे तो अधिक से अधिक अंक प्रप्त कर सकते है। ये ट्रिस निम्नवत है।।

1-सबसे पहले तो आप अपनी दिनचर्या में एक टाइम टेबल बनाकर रखे,इसमे कुछ समय मनोरंजन के लिए इंडोर गेम या आउट डोर गेम केलिए भी रखे।

2- परीक्षा के समय आपकी तबियत एक दम सही रहे इसलिये भरपूर नींद भी ले,एवम खाने पीने में हल्का डाइट प्रयोग करे,फ़ास्ट फुड जैसे मोमोज, पिज़्ज़ा,वर्गर आदि न खाए ,हरी सब्जियां फल ,ड्राई फ़ूड,दूध का सेवन करे।

3- जिन विषयो की परीक्षा पहले हैउनको बाद में दुहराए,पहले अपने टाइम टेबल के हिसाब से आपको जो लगे कि अभी हमारे जो तैयार नही हो पाए है, उन्हें पाठ वाइज पढ़ने का प्रयास करे,कम से कम 5 से 6 घंटे पढ़ाई पर दे,बीच बीच मे आधे घण्टे का विराम दे। फ़ीट रहने के लिए व्यायाम या योगा करे।अपने ऊपर परीक्षा का टेंसन आने न दे।

3- भौतिक विज्ञान में प्रत्येक पाठ के महत्व पूर्ण सूत्रों का निगमन करने की प्रैक्टिस करे,सूत्रों की सहायता से न्यूमेरिकल भी पाठ प्रत्येक पाठ जैसे सरल परिपथ,प्रत्यावर्ती धारा,प्रकाश वैद्युत प्रभाव,हाइड्रोजन सदृश परमाडुओ के स्पेक्ट्रम,चुम्बकीय क्षेत्र के सूत्रों पर आधरित न्यूमेरिकल की प्रैक्टिस करे।। अन साल्व्ड पेपर की मदद से आप देख ले कि निगमन के प्रश्न जो बार बार पूछे गए है,उनकी प्रैक्टिस करे।

4-गाइड बुक का प्रयोग न कर किताबो का प्रयोग करे,बहु विकल्पीय प्रश्नों एवम ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के लिए पाठ वार अध्ययन करें। बहु विकल्पीय प्रश्न के लिए पाठ की गहराई तक अध्ययन करे।

5-बहु विकल्पीय प्रश्ननो को अपने उत्तर पुस्तिका के प्रथम पेज पर हल करने का प्रयास करे एवम प्रयास करे कि बहु विकल्पीय प्रश्न के उत्तर एक ही जगह हो।बहु विकल्पीय प्रश्नन में किस नंबर का उत्तर सही है, एवम उसका उत्तर सामने लिखे। कारण बातों जैसे प्रश्न का उत्तर कम शब्दों में सटीक देने का प्रयास करे उसमे अतिरिक्त बाते न लिखे।

6- प्रश्ननो के नंबर सही ढंग से लिखे,जो प्रश्न नही आ रहे है,उन्हें बाद में लिखे ,उन प्रश्नों के लिए जगह न छोड़े।। 7-उत्तर पुस्तिका में बहुत सजावट न करे,केवल काले एवम नीले कलर की स्याही का प्रयोग करे।

8- किसी भी विषय मे बाया पेज न छोड़े,यदि आवश्यकता हो तो एक दो बाए पेज का प्रयोग रफ कार्य के लिए करे,रफ वाले पेज पर ऊपर रफ लिखे, बाद में उसे काट दे।

9- फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ जैसे विषयों में आवश्यकता के अनुसार चित्र वनाये,चित्र पेंसिल से बनाये। फिजिक्स में निगमन के प्रश्न में चित्र अवश्य बनाए।

10-अपने साथ जोमेट्री बॉक्स अवश्य ले जाय,जिसमे पूरे समान उपलब्ध हो, परीक्षा में दूसरे से मांगने की जरूरत न पड़े।

11- पेपर मिलने पर पहले पेपर को पढ़ ले,इसके बाद हल करना शुरू करे, पेपर पर कुछ न लिखें, केवल निर्धारित स्थान पर अपना नाम एवम रोल नंबर लिखे।पेपर में कही भी बहु विकल्पीय प्रश्न में टिक न करे,पेपर पर रफ कार्य न करे। ये सब अनुचित साधन के प्रयोग के अंर्तगत आते है। ये आपको परेशान कर सकते है।

12- उत्तर पुस्तिका के प्रथम पेज पर निर्धारित स्थान पर मांगी गई सूचनाएं अपने प्रवेश पत्र के अनुसार भरे,पेपर का कोड नम्बर पेपर मिलने के बाद देखकर निर्धारित बॉक्स में लिखे।

13- उत्तर पुस्तिका में अपना नाम,कोई संकेत,मोबाइल नंबर न लिखे,इससे आपको परेशानी हो सकती है।प्रत्येक पेज में नीचे हो सके तो अपना रोल नंबर अवश्य लिखे।

14- कक्ष निरीक्षक के निर्देशों का पालन अवश्य करे। लिखावट पर विशेष ध्यान दे,साफ साफ स्पस्ट उत्तर दे। बच्चे अपने साथ मास्क एवम sainetiser अवश्य लेकर जाए।

उपर्युक्त ट्रिप्स का पालन करते हुए आप सभी विषयों में तैयारी करें ,अवश्य अच्छे अंक मिलेंगे।

सुशील कुमार पांडेय (प्रवक्ता भौतिक विज्ञान) गुरु नानक इंटर कॉलेज मिर्ज़ापुर/समन्यवक जिला विज्ञान क्लब एवम राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, मिर्ज़ापुर।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!